भोपाल, 6 दिसंबर 2025: कोलार इलाके में एक 27 साल की युवती ने अपने जन्मदिन वाले दिन ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार रात करीब 10 बजे की है। मृतका का नाम सुजाता खंडाले था और वह न्यू ओम नगर में परिवार के साथ रहती थी। सुजाता मदर टेरेसा स्कूल में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थी।
इस बीमारी से बहुत तंग आ चुकी हूं। सॉरी मम्मी-पापा
परिजनों ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत उतारकर नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें सुजाता ने साफ-साफ लिखा है कि वह लंबे समय से किसी बीमारी से जूझ रही थी और अब ज्यादा सहन नहीं कर पा रही थी। नोट में उसने मां-पिता व सभी परिजनों से माफी मांगी है और लिखा है – “मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं। इस बीमारी से बहुत तंग आ चुकी हूं। सॉरी मम्मी-पापा।”
सुजाता को आखिर कौन सी बीमारी थी
कोलार थाने के एएसआई मनोज नागवंशी ने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि सुजाता को आखिर कौन सी बीमारी थी। परिजनों के डिटेल बयान भी अभी दर्ज नहीं हो पाए हैं क्योंकि वे सदमे में हैं। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह घटना एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और लंबी बीमारी से जूझ रहे लोगों की काउंसलिंग की जरूरत को सामने लाती है। अगर आप या आपके आसपास कोई व्यक्ति लगातार उदास रहता है या बार-बार बीमारी की वजह से परेशान दिखता है तो उसे तुरंत किसी अच्छे काउंसलर या मनोचिकित्सक से मिलवाएं। भारत में मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर जैसे कि 9152987821 (iCall), 011-41198666 (Vandrevala Foundation) और 104 (मध्य प्रदेश स्वास्थ्य हेल्पलाइन) पर 24×7 मदद ली जा सकती है।
(नोट: पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लंबी बीमारी और डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय पर बात करना और इलाज लेना ज्यादातर मामलों में जान बचा सकता है।)
.webp)