BHOPAL NEWS: बच्चों के दिल की बीमारियों की जांच के लिए रविवार को नि:शुल्क शिविर

भोपाल। बच्चों में जन्मजात हृदय रोग एक गंभीर समस्या है, लेकिन अगर समय पर पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। इसी को ध्यान में रखते हुए भोपाल संभाग में एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है। 14 दिसंबर 2025 को जयप्रकाश जिला चिकित्सालय (जेपी हॉस्पिटल) में संभाग स्तरीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर का मकसद बच्चों के विभिन्न हृदय रोगों की जांच करना है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें भोपाल संभाग के सभी जिलों (भोपाल, बैतूल, हरदा, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा) से आरबीएसके टीम द्वारा पहले से चिन्हित किए गए बच्चों को लाया जाएगा। इन बच्चों की इको जांच पूरी तरह मुफ्त होगी। शिविर श्री सत्य साई सेवा संगठन राजकोट और अहमदाबाद के सहयोग से लग रहा है, जो बच्चों के हृदय रोगों के इलाज में सक्रिय भूमिका निभाते हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशन में यह संभाग स्तरीय शिविर हो रहा है। क्षेत्रीय संचालक भोपाल ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय करके व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं। अगर जांच में किसी बच्चे में हृदय रोग पाया जाता है तो उसका उपचार भी आरबीएसके के तहत नि:शुल्क किया जाएगा।

यह शिविर उन परिवारों के लिए बड़ी राहत है जो आर्थिक कारणों से बच्चों का इलाज नहीं करा पाते। आरबीएसके जैसी योजनाएं बच्चों को स्वस्थ भविष्य देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

संबंधित अन्य जानकारी: हाल ही में भोपाल में ही एक अन्य शिविर में 164 बच्चों की हृदय रोग जांच हुई थी, जिसमें 49 बच्चों को सर्जरी की जरूरत बताई गई। ये सभी उपचार भी मुफ्त कराए जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में आरबीएसके कार्यक्रम के तहत ऐसे शिविर नियमित रूप से लगते रहते हैं, ताकि जन्मजात विकृतियों और अन्य बीमारियों का जल्दी पता चल सके। श्री सत्य साई सेवा संगठन देशभर में बच्चों के हृदय रोगों के लिए मुफ्त स्क्रीनिंग और इलाज के शिविर आयोजित करता रहा है।,
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!