BHOPAL NEWS: स्कूल बस एक्सीडेंट, कार में टक्कर मारते हुए खेत में घुस गई, ठंड में रोते रहे बच्चे

भोपाल, 23 दिसंबर 2025
: राजधानी के पास बैरसिया क्षेत्र में आज सुबह एक दिल दहला देने वाला रोड एक्सीडेंट हो गया। प्राइवेट स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में सामने से आ रही कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि बस में सवार स्कूली बच्चे सुरक्षित रहे, लेकिन हादसे की आवाज सुनकर बस के अंदर चीख-पुकार मच गई थी। वहीं कार में सवार जसवंत, उनकी पत्नी फूल बाई और बेटा अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए।

बस और कार दोनों खेतों में जा घुसीं

बैरसिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया कि सुबह के समय स्कूल बस बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी सामने से आती कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियां सड़क से उतरकर खेतों में जा घुसीं। बस और कार दोनों बुरी तरह डैमेज हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत अब खतरे से बाहर है, लेकिन इलाज जारी है।

खेत में फंसी बस और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पुलिस ने स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

देर से पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों का गुस्स

हादसे के बाद पुलिस के देर से पहुंचने से इलाके के ग्रामीण काफी नाराज हो गए। घायल लोग सड़क पर खून से लथपथ पड़े रहे, लेकिन पुलिस आने से पहले ही लोकल लोगों ने खुद घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया। बच्चों के परिजन भी खुद उन्हें ले गए, पुलिस ने कोई इंतजाम नहीं किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर भड़कते हुए कहा कि अगर टाइम पर मदद मिलती तो शायद हालात और बेहतर होते। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्दी पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया।

बैरसिया में बसों की चेकिंग नहीं होती इसलिए हादसे बढ़ रहे हैं

लोकल लोग बता रहे हैं कि बैरसिया इलाके में स्कूल बसों और हैवी व्हीकल्स की प्रॉपर चेकिंग नहीं होती, जिससे ड्राइवर बेफिक्र होकर तेज स्पीड में गाड़ियां चलाते हैं। यही वजह है कि यहां लगातार एक्सीडेंट हो रहे हैं। हाल ही में 8 दिसंबर को भी एक सवारियों से भरी बस पलट गई थी, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे। लोग कह रहे हैं कि अगर चेकिंग सख्त हो तो ऐसे हादसे रुक सकते हैं, क्योंकि बच्चों की जान जोखिम में डालना कोई मजाक नहीं है।

यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल उठा रहा है। उम्मीद है पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट जल्द कोई ठोस कदम उठाएंगे।

संबंधित अन्य जानकारी: हाल के महीनों में मध्य प्रदेश में सड़क हादसे बढ़े हैं, खासकर भोपाल और आसपास के इलाकों में। मई 2025 में बैरसिया रोड पर एक स्कूल बस के ब्रेक फेल होने से बड़ा एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई थी। नवंबर 2025 में भी बैरसिया के पास कार क्रैश में चार लोगों की जान गई थी। पुलिस अब हादसों की वजह जानने के लिए घायलों से बात करके स्पेशल रिपोर्ट बना रही है, ताकि आगे ऐसे केस कम हों। 
रिपोर्ट: शैलेंद्र पाराशर।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!