भोपाल, 13 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आज हुजूर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम खन्ना का नाम बदलने के लिए प्राप्त हुए प्रस्ताव पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हुजूर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तूमड़ा में शाला भवन के लिए 5 करोड़ रुपए देने और ग्राम फंदा में कॉलेज भवन निर्माण की भी घोषणा की।
सम्राट विक्रमादित्य भव्य स्वागत द्वार का भूमिपूजन, अत्याधुनिक ई-बस डिपो की आधारशिला
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत की। एक तरफ सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर भव्य स्वागत द्वार का भूमिपूजन हुआ, तो दूसरी तरफ पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत अत्याधुनिक ई-बस डिपो की आधारशिला रखी गई। यह कार्यक्रम हुजूर विधानसभा क्षेत्र के फंदा स्थित महाराणा प्रताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुआ।
भोपाल में कुल 9 स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी में कुल 9 स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं, जिनमें राजा भोज, सम्राट विक्रमादित्य, श्रीराम और श्रीकृष्ण जैसे महान व्यक्तित्वों के नाम शामिल हैं। ये द्वार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे।
इसके साथ ही ई-बस डिपो से शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त परिवहन मिलेगा। यह डिपो सोलर पावर और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
मुख्यमंत्री ने जल संवर्धन अभियान के तहत बड़े तालाब का गहरीकरण करने की बात कही, जिससे पानी की समस्या दूर होगी और खेतों में जलभराव कम होगा।
क्षेत्र की मांग पर ग्राम फंदा का नाम बदलकर हरिहर नगर करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। साथ ही ग्राम तूमड़ा में स्कूल भवन के लिए 5 करोड़ रुपये और फंदा में कॉलेज भवन बनाने की घोषणा की गई।
प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर मालती राय ने भी सरकार की उपलब्धियों की सराहना की। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
.webp)