भोपाल, 12 दिसंबर 2025: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में इमरजेंसी एंड ट्रॉमा विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर रश्मि वर्मा ने घर पर इंजेक्शन लगाकर सुसाइड अटेम्प्ट किया है। डॉक्टरों ने तुरंत सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। फिलहाल वे वेंटिलेटर पर हैं और स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है। डॉक्टर रश्मि वर्मा एक योग्य और विद्वान डॉक्टर है। वह अक्सर गरीब मरीजों के इलाज के लिए अपनी सैलरी खर्च कर देती है।
घर में सब कुछ नॉर्मल था
घटना गुरुवार शाम की है। डॉक्टर रश्मि ने उस दिन अपनी ड्यूटी पूरी की थी और घर लौट आई थीं। रात साढ़े दस बजे के करीब उनके पति डॉक्टर रतन वर्मा, जो ऑर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट हैं, ने उन्हें बेहोश पाया। पति ने बताया कि घर में सब कुछ नॉर्मल था, सभी अपना काम कर रहे थे, अचानक ऐसा हुआ। वह तत्काल रश्मि को लेकर एम्स भोपाल पहुंचे जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
72 घंटे बाद ही पता चलेगा
इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि वे धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं, लेकिन नसों को कितना डैमेज हुआ है, यह 72 घंटे बाद ही पता चलेगा। वे मेन आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। एम्स प्रबंधन ने कहा कि ऐसा कदम क्यों उठाया, अभी कुछ क्लियर नहीं है। न तो कोई सुसाइड नोट मिला और न ही कोई मैसेज की जानकारी सामने आई।
रश्मि वर्मा सीनियर और एक्सपीरियंस डॉक्टर है
डॉक्टर रश्मि वर्मा एम्स भोपाल की नामी डॉक्टरों में शुमार हैं। उन्होंने एमबीबीएस प्रयागराज के एमएलएन मेडिकल कॉलेज से किया, एमडी जनरल मेडिसिन गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से और डायबिटीज में सर्टिफिकेट कोर्स भी पूरा किया। एम्स भोपाल में तीन साल सीनियर रेजिडेंसी के अलावा एलएन मेडिकल कॉलेज और पीएमएस भोपाल जैसे संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं। टीचिंग का पांच साल से ज्यादा एक्सपीरियंस है।
डॉ रश्मि वर्मा गरीबों के इलाज के लिए अपनी सैलरी खर्च कर देती है
वर्तमान में वे मेडिकल एजुकेशन और आईसीएमआर रिसर्च से जुड़ी हुई हैं। बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रोग्राम और नर्सिंग ट्रेनिंग सेशन में फैकल्टी इंचार्ज जैसी एडमिनिस्ट्रेटिव जिम्मेदारियां भी संभाल रही हैं। उनके प्रोफेशनल इंटरेस्ट में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, मेटाबॉलिक सिंड्रोम, पेलिएटिव केयर, इमरजेंसी मेडिसिन शामिल हैं। साथी डॉक्टर बताते हैं कि उन्होंने कई गरीब मरीजों का इलाज का खर्च खुद उठाया और उन्हें दूसरी जगह मदद दिलाने का काम किया।
उनको जानने वाले लोग उनके उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
.webp)