BHOPAL-INDORE हाईवे पर थार चला रही महिला सब इंस्पेक्टर ने बाइक सवारों को कुचला

भोपाल, 12 दिसंबर 2025
: इंदौर-भोपाल हाईवे पर महिला सब इंस्पेक्टर की कार ने सड़क किनारे कंबल बेचने वालों को टक्कर मार दी, फिर अनियंत्रित होकर दो बाइक सवारों को भी चपेट में ले लिया। इस हादसे में कुल चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो भोपाल के रहने वाले हैं और दो उज्जैन के। पुलिस ने महिला एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

SI किरण राजपूत आष्टा से भोपाल की ओर जा रही थीं

घटना बिलकिस गंज चौराहे की है। आष्टा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर किरन राजपूत लाल रंग की थार कार से तेज रफ्तार में आष्टा से भोपाल की ओर जा रही थीं। इसी दौरान उनकी कार ने पहले सड़क किनारे दुकान लगाकर कंबल बेच रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। उसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और दो बाइक सवारों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

घायलों में दो भोपाल और दो उज्जैन के

घायलों में कंबल बेचने वाले गिरधारी (28) और लखन (16) दोनों उज्जैन के रहने वाले हैं। वहीं बाइक सवार सगे भाई हृदेश राजोरिया (40) और विजय राजाराम राजौरिया रातीबढ़ भोपाल के निवासी हैं। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है लेकिन गंभीर चोटों के कारण उन्हें भोपाल भेजा गया।

कंबल बेचने वाले दुकानदार तूफान सिंह बंजारा ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी रवीन्द्र यादव ने बताया कि कार चालक महिला एसआई के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और पूरी घटना की जांच की जा रही है। सीएसपी डॉ अभिनंदना शर्मा ने भी पुष्टि की कि फरियादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज हो चुका है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!