भोपाल, 19 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा कानूनी सहायता रक्षा अधिवक्ता योजना (Legal Aid Defense Counsel Scheme - L.A.D.C.S.) के अंतर्गत रिक्त पदों पर भारती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए केवल भोपाल जिला न्यायालय में प्रेक्टिस करने वाली अधिवक्ता ही आवेदन कर सकते हैं।
रिक्त पद एवं वेतनमान
- चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसेल: सेशन कोर्ट में न्यूनतम 10 साल की प्रैक्टिस का अनुभव, मानदेय ₹80000 मासिक।
- डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसेल: सेशन कोर्ट में न्यूनतम 7 साल की प्रैक्टिस का अनुभव, मानदेय ₹60000 मासिक।
- असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसेल: न्यायिक मजिस्ट्रेट लेवल के कोर्ट में अधिकतम 3 साल का अनुभव, मानदेय ₹35000।
आवेदन के साथ संलग्न करने योग्य प्रमुख दस्तावेज:
- कम से कम 5 प्रतिवादित दोषसिद्धि निर्णय (Contested Judgments of Conviction)।
- उपलब्ध होने पर 5 प्रतिवादित निर्दोषिता निर्णय (Contested Judgments of Acquittal)।
- आरोप निर्धारण पर तर्क दर्शाने वाले 5 आरोप आदेश पत्रक (Charge Order Sheets)।
- मुकदमे के दौरान दर्ज 5 गवाह बयान।
- कम से कम 5 मेमो/वकालतनामा।
- कम से कम 5 जमानत आदेश।
- उपलब्ध होने पर एलएलएम डिग्री तथा विधि में पीएचडी।
- आपराधिक पक्ष में अभ्यास से संबंधित अनुभव प्रमाण-पत्र।
- सूचना प्रौद्योगिकी तथा कानूनी सॉफ्टवेयर टूल्स का ज्ञान।
यह नियुक्तियां मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से कानूनी सहायता प्रदान करने की योजना का हिस्सा है। हाल के महीनों में विभिन्न जिलों जैसे दमोह, रीवा तथा बुरहानपुर में इसी योजना के तहत चीफ, डिप्टी चीफ तथा असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए गए हैं।
योग्य अधिवक्ता इस योजना के तहत आवेदन कर गरीब तथा जरूरतमंद आरोपियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करने में योगदान दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर उपलब्ध अधिसूचनाएं देखें अथवा यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड 39 पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें एवं लास्ट डेट
इच्छुक अभ्यर्थी विहित आवेदन को उचित ढंग से भरकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भोपाल (म.प्र.) के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से दिनांक 02.01.2026 समय सायं 05:00 बजे तक जमा/प्रेषित कर सकते है। उक्त निर्धारित समयावधि के बाद प्राप्त हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इलेक्ट्रानिक माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नही किये जाएगे।
.webp)