BHOJ University, Bhopal: एडमिशन के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट कुल सचिव ने बताई

भोपाल, 28 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार व्यवस्था पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से फेल हो गए हैं। मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय को वह भारत की वन ऑफ़ द बेस्ट यूनिवर्सिटी बताते हैं, लेकिन हालत देखिए, 1 जनवरी से क्लास लगना है लेकिन अभी तक एडमिशन का नोटिस भी जारी नहीं हुआ है। नोटिफिकेशन कब जारी होगा इसका पता किसी को नहीं है लेकिन कुल सचिव ने यह बता दिया है कि लास्ट डेट क्या होगी।

नोटिफिकेशन कब जारी होगा पता नहीं लेकिन लास्ट डेट बता दी

दरअसल, भोज विश्वविद्यालय ने 2024-25 सत्र से साल में दो बार एडमिशन शुरू किया है, जुलाई और जनवरी। लेकिन जनवरी 2026 सत्र के लिए अब तक कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील मंडेरिया का कहना है कि जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, जिसकी अंतिम तारीख 15 जनवरी रहेगी। कितनी गजब बातें, कल सचिन खुद या नहीं बता पाए की नोटिफिकेशन कब जारी होगा लेकिन लास्ट डेट बता दी है।

IGNOU आगे निकल गई

यूजीसी-डीईबी से मान्यता प्राप्त करीब 45 कोर्सेस में जनवरी सत्र में आमतौर पर 12 हजार से ज्यादा छात्र एडमिशन लेते हैं। इनमें यूजी, पीजी और पीजी डिप्लोमा स्तर के कोर्स शामिल हैं। दूसरी तरफ, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2026 सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है और अंतिम तिथि 31 जनवरी रखी है। इससे भोज विवि और इग्नू के बीच तैयारी के अंतर को साफ देखा जा सकता है।

कैंडीडेट्स यह काम तो आज ही कर सकते हैं

छात्रों के लिए एक जरूरी जानकारी यह भी है कि भोज विवि में एडमिशन के लिए अब डीईबी-आईडी बनाना अनिवार्य है। यह एक यूनिक आईडी है, जो एबीसी आईडी की तरह काम करती है। स्टूडेंट्स deb.ugc.ac.in पर जाकर इसे आसानी से क्रिएट कर सकते हैं। बिना इस आईडी के आवेदन स्वीकार नहीं होगा। जब तक बोलो नोटिफिकेशन की तैयारी कर रहे हैं तब तक आप अपनी यूनिक आईडी क्रिएट कर लीजिए।

यह खबर उन हजारों छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो नौकरी या अन्य कारणों से दूरस्थ शिक्षा का सहारा लेते हैं। उम्मीद है कि विश्वविद्यालय जल्द ही स्पष्ट अधिसूचना जारी कर छात्रों की दुविधा दूर करेगा।

अगर आपको भोपाल और मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पसंद आ रही हैं, तो इस न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करें और भोपाल समाचार को फॉलो करें ताकि हर अपडेट आप तक पहुंच सके।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!