भोपाल, 25 दिसंबर 2025: कोलार इलाके से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां जेके हॉस्पिटल में नर्स के तौर पर काम करने वाली 30 साल की युवती ने प्राण घातक दवाई का ओवरडोज लेकर अपनी जान दे दी। गुरुवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह पिछले चार साल से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के लिए हाथ करने के बाद बॉयफ्रेंड ने अचानक ब्रेकअप कर लिया, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
मेघा को अस्पताल में भर्ती करके बॉयफ्रेंड फरार, मोबाइल स्विच्ड ऑफ
कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि मेघा यादव पिता मयाराम यादव की बेटी थीं और जेके हॉस्पिटल के पास किराए के कमरे में रहती थीं। बुधवार रात को रूपेश साहू उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर आया और खुद को मुंहबोला भाई बताकर भर्ती कराने के बाद गायब हो गया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने उनके कमरे से कुछ मेडिकल सामग्री और सीरिंज जब्त की हैं। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और रूपेश की तलाश जारी है, क्योंकि उसका मोबाइल स्विच्ड ऑफ है।
शाम तक नॉर्मल थी, रात में कुछ हुआ
सुसाइड से पहले मेघा ने अपने भांजे से फोन पर बात की थी, उस वक्त वह बिलकुल नॉर्मल लग रही थीं। बाद में रात को रूपेश ने मेघा के ही फोन से परिजनों को कॉल कर अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी दी। जब परिवार वाले अस्पताल पहुंचे तो मेघा तो मिलीं, लेकिन रूपेश कहीं नजर नहीं आया।
दोनों के घरवालों को पूरी लव स्टोरी पता थी
मेघा के छोटे भाई राजा यादव ने बताया कि रूपेश उनकी बहन का बॉयफ्रेंड था और दोनों चार साल से साथ रह रहे थे। परिवार को इस रिश्ते की पूरी जानकारी थी और वे शादी के लिए भी तैयार थे। करीब छह महीने पहले रूपेश ने परिवार से शादी की बात की थी, लेकिन पिछले चार महीनों से वह मुकरने लगा और बातचीत भी कम कर दी। पिछले एक महीने से तो हालत और खराब हो गई थी। इसी मानसिक परेशानी के कारण मेघा बहुत तनाव में थीं और उन्होंने भाई-बहनों से इसकी शिकायत भी की थी।
यह घटना एक बार फिर रिलेशनशिप में धोखे और मानसिक तनाव की गंभीरता को सामने लाती है। पेशेवर नर्स होने के कारण मेघा को दवाओं की अच्छी जानकारी थी, जिसका इस्तेमाल उन्होंने इस दुखद कदम में कर लिया। रिपोर्ट: सत्येंद्र सरल।
इस खबर को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हों और ऐसी घटनाओं से सबक लें। साथ ही भोपाल समाचार को सोशल मीडिया पर फॉलो करें, ताकि शहर की हर ताजा और महत्वपूर्ण खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे।
अतिरिक्त जानकारी: आज 25 दिसंबर 2025 को कई टीवी चैनल और समाचार पत्रों के न्यूज पोर्टल्स ने इस घटना को कवर किया है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में उसे दवाई का नाम भी बताया है जिसके ओवरडोज से मेघा की मौत हुई। सबसे बड़े मीडिया संस्थान ने यह भी बताया है की दवाई का कितना डोस लेने से मौत हो जाती है। हमारा मानना है कि इस प्रकार से मीडिया वाले लोगों को आत्महत्या करने का तरीका बता रहे हैं। कृपया ऐसे मीडिया से सावधान रहें।
एक जिम्मेदार मीडिया होने के नाते हम किसी को नहीं बताना चाहते कि, आत्महत्या के लिए किस तरह की दवाइयां का उपयोग किया जा सकता है।
.webp)