भोपाल, 26 दिसंबर 2025: सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर के कुख्यात सटोरिये आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी पर बड़ा एक्शन लिया है। मंत्री ने आजाद खान की KGN साख सहकारी संस्था मर्यादित (वार्ड नंबर 10, अशोकनगर) के सभी वित्तीय ट्रांजेक्शन पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
सोसाइटी के सभी तरह के फाइनेंशियल लेन-देन पूरी तरह बंद
यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि आजाद खान पर ऑनलाइन सट्टा संचालन और अन्य आपराधिक गतिविधियों के आरोप हैं। वह फिलहाल जेल में बंद है और उसके खिलाफ पहले से कई मामले चल रहे हैं। मंत्री सारंग ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए प्रशासन को साफ निर्देश दिए कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की जाए। जांच रिपोर्ट 7 दिनों के अंदर जमा करनी होगी। अगर जांच में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या दोष साबित होता है, तो सबसे सख्त कार्रवाई होगी। तब तक सोसाइटी के सभी तरह के फाइनेंशियल लेन-देन पूरी तरह बंद रहेंगे।
इससे जुड़ी पिछली जानकारी के अनुसार, अशोकनगर पुलिस ने दिसंबर में आजाद खान को गिरफ्तार किया था। वह लंबे समय से ऑनलाइन betting का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। पुलिस ने उसके बैंक और अन्य ठिकानों पर छापे मारे थे, जहां से कई दस्तावेज जब्त हुए। उसका शस्त्र लाइसेंस भी निलंबित किया जा चुका है। ये सारी कार्रवाइयां सट्टे और अवैध धन के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा हैं।
अगर आपको भोपाल और मध्य प्रदेश की ऐसी ताजा खबरें पसंद आ रही हैं, तो इस न्यूज को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ ही, भोपाल समाचार को फॉलो करें ताकि हर महत्वपूर्ण अपडेट आप तक सबसे पहले पहुंचे। आपका सपोर्ट हमें बेहतर कवरेज करने की प्रेरणा देता है!
.webp)