SHAHDOL में SIR के फार्म भरवा रहे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत

शहडोल, 25 नवंबर 2025
: सोहागपुर तहसील के ढांप टोला प्राइमरी स्कूल में पदस्थ 54 वर्षीय शिक्षक मनीराम नापित नहीं रहे। सोमवार शाम मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान ड्यूटी पर ही उन्हें हार्ट अटैक आया और मेडिकल कॉलेज पहुंचते-पहुंचते उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें डेड ऑन अराइवल घोषित कर दिया। परिजनों का दिल दहला देने वाला आरोप है - “अधिकारियों के लगातार दबाव ने हमारे पिता को मार डाला।”

अधिकारी ने ऐसा क्या कहा था जो सुनते ही हार्ट अटैक आ गया

घटना उस वक्त की है जब मनीराम सर पतेरिया गांव में घर-घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवा रहे थे। अचानक एक अधिकारी का फोन आया। फोन काटते ही उनकी तबीयत बिगड़ी। खुद उन्होंने बेटे आदित्य नापित को फोन किया और कहा, “मुझे बहुत घबराहट हो रही है, जल्दी आओ।” 

आदित्य ने बताया, “मैं तुरंत कार लेकर पहुंचा। पिताजी को घर लाया, लेकिन हालत बिगड़ती जा रही थी। कार में ही वे बार-बार सीने पर हाथ रखकर कह रहे थे "बहुत दबाव है बेटा... बहुत दबाव है। मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में ही वो चुप हो गए।”

रात-रात भर फॉर्म भरवाते थे

परिवार का गुस्सा और दर्द एक साथ फूट पड़ा है। पत्नी ममता नापित रोते-रोते बोलीं, “शुगर और हाई बीपी के मरीज थे, फिर भी रात-रात भर फॉर्म भरवाते थे, डिजिटाइजेशन करवाते थे। मोबाइल पर देर रात तक मैसेज, कॉल... कब सोएं, कब आराम करें? कई बार बोले – मैं मर जाऊंगा इस काम से, लेकिन किसी अधिकारी ने एक दिन की भी छुट्टी नहीं दी।”

ऑनलाइन पोर्टल इतना स्लो चलता है कि...

बेटे आदित्य ने आंसू पोंछते हुए कहा, “पिताजी ने 67% काम पूरा कर लिया था। 676 वोटरों में से 453 के फॉर्म डिजिटाइज कर चुके थे। ऑनलाइन पोर्टल इतना स्लो चलता है कि रात 2-3 बजे तक जागना पड़ता था। फिर सुबह फिर फील्ड... ये इंसानियत है क्या?”

एक शिक्षक, जो बच्चों को पढ़ाने का सपना देखता था, आज मतदाता सूची के बोझ तले चला गया। सवाल ये है – कब तक ड्यूटी के नाम पर शिक्षकों की जान ली जाएगी? कब तक शुगर-बीपी के मरीजों को रात-रात भर जागने को मजबूर किया जाएगा? 

मनीराम सर को भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ईश्वर उनके परिवार को यह अपार दुख सहने की शक्ति दे। 🙏
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!