भोपाल, 30 नवम्बर 2025: रतलाम के डोंगरे नगर में स्थित बोधि इंटरनेशनल स्कूल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कक्षा 8वीं का एक छात्र तीसरी मंजिल से कूद गया। गंभीर रूप से घायल छात्र ने अस्पताल में होश आने पर जो बयान दिया, उसके आधार पर पुलिस ने खुद ही फरियादी बनकर स्कूल की प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पूरा करियर खत्म कर देने की धमकी दी
छात्र का आरोप है कि उसने स्कूल में मोबाइल लाना और क्लासरूम की रील बनाना स्वीकार कर लिया था, फिर भी प्रिंसिपल ने उसे ऑफिस बुलाकर जोर-जोर से डांटा, गालियां दीं, स्कूल से निकाल देने, पुरस्कार वापस लेने और पूरा करियर खत्म कर देने की धमकी दी। छात्र ने बताया कि उसने 52 बार सॉरी बोला, हाथ जोड़कर माफी मांगी, लेकिन प्रिंसिपल नहीं मानीं। डर और अपमान से परेशान होकर वह सीधे तीसरी मंजिल पर भागा और कूद गया। गिरने से उसके दोनों पैर, दाहिना कंधा, जबड़ा और कमर में गंभीर फ्रैक्चर हो गया।
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई इस घटना के बाद रतलाम में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन छात्र को शनिवार सुबह बेहतर इलाज के लिए अहमदाबाद ले गए। देर रात छात्र के बोलने लायक होने पर पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया। थाना प्रभारी की ओर से एएसआई विनोद कटारा ने प्रिंसिपल डॉली चौहान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(b), 351(2) और किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के तहत मुकदमा दर्ज किया। एएसपी राकेश खाखा ने बताया कि जांच शुरू हो गई है।
मामला सामने आने के बाद शनिवार को आदिवासी छात्र संगठनों, परिजनों और समाजजन ने स्कूल के बाहर तीन घंटे धरना दिया और चेतावनी दी कि अगर केस दर्ज नहीं हुआ तो सोमवार से स्कूल नहीं खुलने देंगे। देर शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का प्रतिनिधिमंडल भी एएसपी से मिला और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
संबंधित अन्य खबरें
- मंदसौर में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल ने छात्रा को थप्पड़ मार दिया था, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया।
- इंदौर के एक स्कूल में टीचर की डांट से डिप्रेशन में आए 10वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली, परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया।
- उज्जैन में पिछले महीने 9वीं के छात्र ने स्कूल की छत से कूदकर जान दे दी थी, वजह परीक्षा में कम नंबर आने पर शिक्षकों की डांट बताई गई थी।
- भोपाल के एक नामी स्कूल में प्रिंसिपल पर छात्रों को गाली देने और मारपीट करने के आरोप लगे, जांच के बाद निलंबन हुआ था।
.webp)