ONE INDORE RUN INDORE मैराथन में रजिस्ट्रेशन की लिंक एवं रूट की जानकारी

इंदौर, 21 nov 2025
: देशभर में स्वच्छता में नंबर-1 रहने वाला इंदौर अब स्वास्थ्य और फिटनेस में भी अग्रणी बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ‘यूनाइटेड इंदौर फोरम’ की पहल पर ‘वन इंदौर – रन इंदौर’ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस न्यूज में रजिस्ट्रेशन की डायरेक्ट लिंक एवं कार्यक्रम की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रकाशित की गई है। 

ONE INDORE RUN INDORE मैराथन की तारीख

यह दौड़ पश्चिमी इंदौर के दशहरा मैदान से शुरू होगी और 23 नवंबर की सुबह 6:30 बजे से तीन श्रेणियों (3 कि.मी., 5 कि.मी. एवं 7 कि.मी.) में आयोजित की जाएगी। बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों, खेल प्रेमियों, डॉक्टर, वकील, सीए, समाजसेवी तथा जनप्रतिनिधियों सहित सभी आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल हो सकेंगे। प्रतिभागियों को रनिंग किट व फिनिशिंग पर मेडल प्रदान किए जाएंगे।

ग्रीन एवं फिट इंदौर का संकल्प

महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व शहर केवल स्वच्छता तक सीमित नहीं, बल्कि ग्रीन एनर्जी, पेड़ारोपण और कार्बन फुटप्रिंट कम करने जैसे अनेक प्रोजेक्ट्स पर भी आगे बढ़ रहा है। अब लक्ष्य शहर को स्वस्थ और फिट इंदौर के रूप में पहचान दिलाना है।

“इंदौर एक है - स्वास्थ्य के लिए एकजुट : महापौर

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर में 70 संजीवनी क्लिनिक संचालित हैं, जहाँ प्रतिदिन हजारों लोग निशुल्क उपचार पा रहे हैं। साथ ही 85 वार्डों में 140 स्थानों पर योग सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें हजारों लोग जुड़ चुके हैं।

उन्होंने कहा “स्वच्छ इंदौर, स्वस्थ इंदौर, फिट इंदौर और नशे के खिलाफ इंदौर यही हमारा संकल्प है। यह मैराथन इस एकता और स्वास्थ्य जागरूकता का प्रतीक बनेगी। पूरा शहर एक प्लेटफॉर्म पर एकजुट होकर अपने स्वास्थ्य के लिए दौड़ेगा।”

महापौर ने सभी नागरिकों से परिवार सहित इस मैराथन में भाग लेने और एक स्वस्थ इंदौर बनाने में योगदान देने की अपील की।

गौरतलब है कि शहर में पहली बार पश्चिम क्षेत्र में फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाले “वन इंदौर, रन इंदौर (One Indore, Run Indore)” मैराथन का आयोजन मुख्य रूप से
3 किलोमीटर रन
5 किलोमीटर रन
7 किलोमीटर रन
3, 5 और 7 किलोमीटर रन के प्रतिभागियों को पंजीकरण किट (Kit) प्रदान की जाएगी। रन पूर्ण होने के पश्चात दशहरा मैदान पर प्रमाण-पत्र वितरण एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाएगी।

3 KM मार्ग मानचित्र

स्टार्ट प्वाइंट - दशहरा मैदान
नरेंद्र तिवारी मार्ग होते हुए रंजीत हनुमान रोड की ओर,
रंजीत हनुमान रोड से महू नाका 
महू नाका से, अन्नपूर्णा मंदिर रोड से वापस दशहरा मैदान 
एंड प्वाइंट - दशहरा मैदान

5 KM मार्ग मानचित्र

पस्टार्ट प्वाइंट- दशहरा मैदान
चाणक्यपुरी स्क्वायर की ओर होते हुए 
गोपुर स्क्वायर 
गोपुर स्क्वायर से माणिकचंद्र वाजपेयी मार्ग
माणिकचंद्र वाजपेयी मार्ग पर यू-टर्न 
उसी मार्ग से वापस दशहरा मैदान की ओर 
एंड  प्वाइंट-- दशहरा मैदान

7 KM मार्ग मानचित्र

स्टार्ट प्वाइंट - दशहरा मैदान
चाणक्यपुरी स्क्वायर की ओर 
अन्नपूर्णा रोड पर यू-टर्न लें
नरेंद्र तिवारी मार्ग की ओर वहां से 
नरेंद्र तिवारी मार्ग
नरेंद्र तिवारी मार्ग के अंत में फूटी कोठी स्क्वायर की ओर
फूटी कोठी स्क्वायर से यू-टर्न लें
रंजीत हनुमान रोड होते हुए महू नाका की ओर 
महू नाका से अन्नपूर्णा रोड के माध्यम से वापस दशहरा मैदान 
एंड प्वाइंट - दशहरा मैदान

ONE INDORE RUN INDORE मैराथन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक

यूज़र सुविधा हेतु लिंक जारी की गई है। उम्मीदवार यहां क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम, फिजियोथेरापिस्ट,आपातकालीन सहायताकी सुविधाएँ उपलब्ध कराई रहेगी,ताकि प्रतिभागियों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!