MP Foundation Day: सीएम डॉ. मोहन यादव ने साझा किया विकास का ब्लूप्रिंट, 2047 तक का रोडमैप

भोपाल
। मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर एक ओर जहां राज्य की समृद्ध विरासत और उभरते अवसरों की झलक मिली, वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'समृद्ध मध्यप्रदेश@2047' विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च कर भविष्य की नींव रख दी। रवींद्र भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने उद्योग-केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जो राज्य की प्रगति की कहानी बयां कर रही थी। इस अवसर पर एमपी ई-सेवा पोर्टल और 'वॉश ऑन व्हील्स' मोबाइल ऐप का भी उद्घाटन हुआ, जो नागरिकों को डिजिटल सुविधाओं के नए द्वार खोलते हैं।

एमपी से अच्छा कुछ नहीं... यह हमारा दिल है देश का

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भावुक स्वर में कहा, "एमपी से अच्छा कुछ नहीं... यह हमारा दिल है देश का, और स्वस्थ दिल ही पूरे शरीर को मजबूत बनाता है।" उन्होंने प्रदेश के 70वें वर्ष में प्रवेश को याद करते हुए 1956 के गठन की याद ताजा की, जब मध्यभारत, मालवा-चंबल, सेंट्रल प्रोविंस, महाकौशल और विंध्य के हिस्सों को जोड़कर यह राज्य बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे बदलावों का जिक्र करते हुए उन्होंने जोर दिया कि मध्य प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। विजन-2047 इसी भावना से प्रेरित है, जो अगले 25 वर्षों का रोडमैप तैयार करता है।

ओंकारेश्वर में 27वीं वाइल्डलाइफ सेंचुरी

विकास की बड़ी घोषणाओं में ओंकारेश्वर में 27वीं वाइल्डलाइफ सेंचुरी की स्थापना प्रमुख रही, जहां टाइगर के साथ भालू, सोन कुत्ता जैसे दुर्लभ जीवों का संरक्षण होगा। मौजूदा आठ एयरपोर्ट्स के अलावा नौवें की आधारशिला रखी गई है, जिसका शुभारंभ एयरपोर्ट अथॉरिटी के विपिन कुमार ने किया। कृषि क्षेत्र में नदियों को जोड़ने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ तीन एमओयू साइन हुए हैं, जबकि धार में कपास उत्पादक किसानों को पीएम मोदी की सौगात मिली। रायसेन में रेल कोच फैक्ट्री के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है, और सिंहस्थ 2028 के लिए 30 किलोमीटर घाट तैयार किए जा रहे हैं।

हर विधानसभा में हेलीपैड व स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा

हर सेक्टर में प्रगति का स्पर्श साफ दिखा। सीएम ने बताया कि पीपीपी मॉडल पर नौ नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, जहां 25 एकड़ जमीन मात्र एक रुपये की लीज पर दी जाएगी। तकनीकी महाविद्यालयों से उद्योग-अनुरूप स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार होगी, और हर विधानसभा में हेलीपैड व स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा। इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन से दिल्ली-मुंबई की दूरी 250 किलोमीटर कम हो जाएगी, जबकि खंडवा रूट की नई लाइन व्यापार को नई ऊंचाइयां देगी। वन्यजीव संरक्षण में रातापानी टाइगर रिजर्व (डॉ. वाकणकर के नाम पर) और माधव रिजर्व जैसे कदम उल्लेखनीय हैं, जहां चीता का परिवार बढ़ रहा है और जल्द गैंडा-जंगली भैंसे जैसे प्राणी भी घर पाएंगे।

इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट से 6 लाख नौकरियां के इंतजाम

निवेश और उद्योगों की प्रदर्शनी ने राज्य की संपन्नता को चमकाया। रवींद्र भवन में लगे स्टॉल्स पर एजीआई ग्रीनपैक (1500 करोड़), बीईएमएल (1800 करोड़), सीईटीपी (48 करोड़), मंडीदीप प्लग-एंड-प्ले पार्क (76 करोड़) और मोहासा-बाबई इंडस्ट्रियल पार्क (59 हजार करोड़) जैसे निवेशों की डिटेल्स ने आगंतुकों को प्रभावित किया। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से 6 करोड़ के एमओयू हुए, जो जीआईएस मैपिंग से 30 लाख करोड़ के निवेश और 6 लाख नौकरियों में तब्दील हो चुके हैं।

मेरा लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है: डॉ मोहन यादव

लाल परेड ग्राउंड पर 'अभ्युदय मध्यप्रदेश' प्रदर्शनी ने राज्य के गौरवशाली अतीत से उज्ज्वल भविष्य तक की यात्रा को जीवंत किया। राजा विक्रमादित्य की मुद्राओं, बावड़ियों, पारंपरिक कलाओं, मंदिर स्थापत्य और विकसित एमपी 2047 की थीम्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जरी-जरदोजी स्टॉल पर फैशन डिजाइनर ताजवर खान ने साझा किया कि 15 महिलाओं और 15 पुरुषों की टीम के साथ वे हस्तशिल्प संरक्षण, ट्रेनिंग और रोजगार सृजन कर रही हैं। "मेरा लक्ष्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है," उन्होंने कहा, जो आधुनिक भारत की सशक्त कहानी को प्रतिबिंबित करता है।

यह स्थापना दिवस न केवल इतिहास की स्मृति रहा, बल्कि एक आशावादी भविष्य का वादा भी। मध्य प्रदेश, देश के दिल के रूप में, धड़कनों को तेज करने को तैयार है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!