भोपाल/उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 को दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय बनाने के साथ ही किसानों की भावनाओं का पूरा सम्मान करते हुए बड़ा फैसला लिया है। उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले के लिए प्रस्तावित लैंड पूलिंग पॉलिसी को पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है।
सिंहस्थ का आयोजन ऐसा होगा, दुनिया देखती रह जाएगी
आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग में किसान संघ के प्रतिनिधि, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी, उज्जैन के विधायक और जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सिंहस्थ के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विस्तार से चर्चा हुई और इस बात पर सहमति बनी कि मेले का आयोजन ऐसा हो जो दुनिया देखती रह जाए, साथ ही साधु-संतों और किसानों के हितों पर कोई आंच न आए।
उज्जैन में लैंड पूलिंग कैंसिल
किसानों की लगातार उठ रही आवाज और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के फीडबैक के बाद सीएम डॉ. यादव ने तुरंत प्रभाव से लैंड पूलिंग को कैंसिल करने का ऐलान किया। इसके साथ ही नगरीय विकास विभाग और उज्जैन जिला प्रशासन को तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए गए।
बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, किसान संघ के महेश चौधरी, कमल सिंह आंजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दांगी सहित बीजेपी नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री कमलेश बैरवा, महामंत्री जगदीश पांचाल और आनंद खींची मौजूद रहे।
फैसले के तुरंत बाद किसान संघ ने मुख्यमंत्री का दिल से आभार जताया और इसे किसानों की जीत बताया। अब सिंहस्थ का पूरा फोकस बिना किसी विवाद के भव्य आयोजन पर रहेगा, जिसमें दुनिया देखेगी भारतीय संस्कृति और मध्य प्रदेश की मेहमाननवाजी का अनुपम संगम।
.webp)
