HANDSOME हसबैंड शिखा रखता है इसलिए वाइफ ने तलाक मांग लिया, मुकदमा ठोक दिया: BHOPAL NEWS

भोपाल, 23 नवंबर 2025
: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला ने अपने पति से इसलिए तलाक मांग लिया है क्योंकि उसका पति हैंडसम है, मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है, अच्छी कमाई होती है लेकिन ब्राह्मण है, अपने सिर पर काले घने बालों के बीच पवित्र शिखा धारण करता है। 

सबसे पहले एक अपील: आपका योगदान चाहिए

मामला कुटुंब न्यायालय में और काउंसलिंग लेवल पर है इसलिए हम पति-पत्नी दोनों का नाम प्रकाशित नहीं कर रहे हैं लेकिन विषय समाज में जाना चाहिए और इस विषय पर चर्चा भी होनी चाहिए इसलिए समाचार का प्रकाशन किया जा रहा है। कृपया सोशल मीडिया पर इस न्यूज़ की लिंक को शेयर करते हुए इस विषय में अपने विचार अवश्य साझा कीजिए। शायद आपकी काउंसलिंग एक घर को टूटने से बचा ले। अब मुद्दे पर आते हैं तो समाचार इस प्रकार है कि:- 

भोपाल के साकेत नगर में एक हाई-फाई कपल का तलाक का केस फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग स्टेज पर है। हैंडसम हस्बैंड MNC में अच्छी-खासी जॉब करते हैं, बेंगलुरु में भी रह चुके हैं, सैलरी पैकेज तो ऐसा कि कई लोग सपने में भी नहीं देखते, पर "शिखा" है कि कटने का नाम ही नहीं ले रही। शादी के टाइम भी बीवी ने कहा था – “थोड़ा मॉडर्न बन जाओ ना”, पर पति ने साफ मना कर दिया। अब बीवी का पॉइंट बिल्कुल क्लियर है:
- पति दिखने में स्मार्ट है, ड्रेसिंग सेंस अच्छा है, बैंक बैलेंस तो वैसे भी लाजवाब है।
- पर जैसे ही वो शिखा ऊपर से झांकती है, पूरा “corporate look” धड़ा-धड़ गिर जाता है।  
- बीवी को लगता है कि उनका स्टेटस और हसबैंड का टॉप-नॉट स्टेटस मैच नहीं कर रहा।
- सोचा था शादी के बाद धीरे-धीरे मान जाएंगे, पर पति तो जिद के पक्के निकले। 

अब काउंसलर साहब भी परेशान – एक तरफ पत्नी कह रही है “ये शिखा मेरे सपनों का विलन है”, दूसरी तरफ पति देवता भावुक होकर बोले, “ये मेरी आस्था है, इसे कोई नहीं छू सकता।” 

कुल मिलाकर मामला अटक गया है। दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है। दोनों में से कोई अपनी ज़िद छोड़ने को तैयार नहीं है। काउंसलिंग अभी जारी है, लेकिन इस बार फैसला होगा या तो शिखा सलामत रहेगी, या रिश्ता
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!