मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में एक संकुल प्राचार्य ने कक्षा में विद्यार्थियों को पढ़ा रहे आदिवासी शिक्षक को धक्के देकर बाहर निकाल दिया क्योंकि वह शराब पीकर आया था। विद्यालय के प्रधान अध्यापक ने परेशान होकर संकुल प्राचार्य को बुलाया था। ग्रामीणों ने संकुल प्राचार्य की इस कार्रवाई की प्रशंसा की है। 
प्राइमरी के बच्चों को शराब पीकर पढ़ाता था
मामला डिंडौरी जिले के मेहदवानी विकासखंड स्थित सरसी एकीकृत माध्यमिक स्कूल का है। दिनांक 29 अक्टूबर 2025 बुधवार को सरकारी शिक्षक शराब के नशे में पहुंचा। हेडमास्टर की सूचना पर संकुल प्राचार्य आरके चंद्रोल मौके पर पहुंचे। संकुल प्राचार्य ने मामले में जांच रिपोर्ट तैयार कर जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। संकुल प्राचार्य आरके चंद्रोल ने बताया कि हेडमास्टर ने दो दिन पहले ही शिक्षक जानू सिंह धुर्वे के नशे में स्कूल आने की जानकारी दी थी। बुधवार को जब मैं निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचा, तो जानू सिंह पहली और दूसरी कक्षा के बच्चों को शराब के नशे में पढ़ाते मिले।
एक साल पहले ही इस स्कूल में हुआ है ट्रांसफर
एकीकृत माध्यमिक शाला में कक्षा 1 से 8 तक कुल 77 छात्र-छात्राएं हैं। स्कूल में हेडमास्टर पंचेश्वरी और नियमित टीचर भुवनेश्वरी के अलावा दो अतिथि शिक्षक भी हैं। टीचर जानू सिंह धुर्वे का ट्रांसफर एक साल पहले ही इस स्कूल में हुआ है। स्कूल में चार महिला टीचर्स के बीच एक मेल टीचर का नशे में आना चिंता की बात है। ग्रामीण राजेश साहू ने बताया कि शराबी टीचर से स्कूल का स्टाफ भी परेशान रहता है। वह आए दिन शराब के नशे में ही स्कूल आता है। हमने अधिकारियों से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो।
.webp)
