BHOPAL NEWS: डिप्टी सीएम का पीए शिकार, शहर में हर रोज हो रही है मोबाइल स्नैचिंग

Updesh Awasthee
भोपाल, 13 नवंबर 2025: भोपाल शहर में पिछले 2 महीने से हर रोज मोबाइल स्नेचिंग की घटनाएं हो रही है लेकिन ना तो भोपाल पुलिस इस मामले में कोई उल्लेखनीय कार्रवाई कर रही है और ना ही इस बात को लेकर पब्लिक में कोई अवेयरनेस है। बुधवार की शाम डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के निजी सचिव भी मोबाइल स्नेचिंग का शिकार हो गए। 

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के निजी सचिव, सुधीर कुमार दुबे, की शाम की सैर के दौरान बाइक सवार तीन संदिग्धों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया। यह वारदात मंगलवार रात करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच जेपी अस्पताल के निकट हुई। दुबे जी, जो तुलसी नगर के 51 वर्षीय निवासी हैं, ने तुरंत शोर मचाया, लेकिन संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला। उन्होंने टीटी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। 

एसएचओ गौरव सिंह के मुताबिक, घटना स्थल पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई, मगर अंधेरे के कारण संदिग्धों की स्पष्ट पहचान संभव नहीं हो सकी। फोन की अंतिम लोकेशन करोंद क्षेत्र के निशातपुरा में ट्रेस हुई, जहां बताया जा रहा है कि आरोपी ने डिवाइस को तुरंत स्विच ऑफ कर दिया था।

पुलिस अब आसपास के इलाकों में नेटवर्क बिछा रही है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। दुबे जी की सुरक्षा और शहर की बढ़ती स्नैचिंग की प्रवृत्ति पर अब सवाल उठ रहे हैं, जो हमें याद दिलाती है कि सतर्कता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है। अपडेट के लिए बने रहें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!