Tikamgarh जिला अस्पताल में लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई, नेत्र सहायक गिरफ्तार

मध्य प्रदेश सरकार की विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन की सागर टीम द्वारा टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय में छापामार कार्रवाई करते हुए नेत्र सहायक उमेश जैन को ₹20000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया।

सागर लोकायुक्त पुलिस ने ये कार्रवाई की। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि रमेशचंद्र नायक ने मामले की शिकायत की थी। पहाड़ी बुजुर्ग निवासी रमेश चंद्र नायक स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर पदस्थ थे। हाल ही में वे रिटायर हुए हैं। रमेश चंद्र नायक के अनुसार रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि के संबंध में उन्होंने स्थापना के बाबू संतोष अम्बेडकर से बात की तो उन्होंने नेत्र सहायक उमेश जैन से मिलने को कहा। उमेश जैन ने नियम के अनुसार कार्रवाई करने के बदले में ₹20000 की रिश्वत मांगी और नहीं देने पर उनके भुगतान को अनिश्चितकाल तक के लिए लंबित कर देने की धमकी दी। 

रिटायर्ड कर्मचारी रमेश चंद्र नायक ने सागर में लोकायुक्त पुलिस के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत प्रस्तुत की। शिकायत का सत्यापन करवाया गया। प्राइमरी इन्वेस्टिगेशन में नेत्र सहायक उमेश जैन द्वारा रिश्वत मांगी जाने की पुष्टि हुई एवं ऑडियो एविडेंस कलेक्ट किए गए। इसके बाद ट्रैप दल का गठन किया गया। प्लानिंग के अनुसार सेवानिवृत्ति शासकीय कर्मचारी रमेश चंद्र नायक को केमिकल युक्त नोट दिए गए। जैसे ही नेत्र सहायक उमेश जैन ने रिश्वत की राशि अपने हाथ में ली, घटनास्थल पर सिविल ड्रेस में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उनको पकड़ लिया। 

केमिकल टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज करके उमेश जैन को गिरफ्तार कर लिया गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!