BHOPAL-JODHPUR EXPRESS के परिवर्तित रूट से संचालन, माधवनगर मेले के लिए ट्रेन और दानापुर स्पेशल ट्रेन

भोपाल
। रेलवे द्वारा जोधपुर मण्डल पर डेगाना-फुलेरा रेलखण्ड पर गच्छीपुरा-डेगाना स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 60 पर आयूबी निर्माण कार्य हेतु दिनांक को लिया जाने वाला ब्लॉक अपरिहार्य कारणों से रद्द किया जा रहा है। जिसके कारण पूर्व में जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार प्रभावित होने वाली रेल सेवाएं रीस्टोर रहेगी। गाड़ी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस जो दिनांक 06.10.25 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी अर्थात यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग की बजाय अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी। 

भोपाल, इटारसी और जबलपुर से माधवनगर मेले के लिए ट्रेन

भोपाल 06 अक्टूबर। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए समय-समय पर त्यौहारों एवं मेले के दौरान यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गाडियों के अस्थाई ठहराव प्रदान किये जाते हैं। इसी कड़ी में सतगुरु बाबा नारायण शाहजी की बरसी के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का जबलपुर मण्डल के निवार-कटनी रेलखंड पर माधवनगर स्टेशन पर एक मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। 

यह ठहराव आगामी दिनांक 08.10.2025 से 11.10.2025 तक मेले के दौरान चार दिनों के लिये दिया जा रहा है। माधवनगर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की जानकारी इस प्रकार है:-
    1) 11273/11274 इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस। 
    2) 11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस। 

भोपाल से दानापुर स्पेशल ट्रेन में स्थाई तौर पर दो अतिरिक्त कोच की वृद्धि

भोपाल 6 अक्टूबर। रेलवे द्वारा त्यौहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा एवं मांग को देखते हुए स्थाई/अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाए जाते है। दिवाली एवं छठ पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मंडल से स्पेशल ट्रेनें संचालित हो रही है। इसी कड़ी में मंडल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच वातानुकूलित 3 टियर एवं एक कोच स्लिपर श्रेणी का स्थायी रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इन कोचों की वृद्धि के बाद इस ट्रेन में अब कुल 24 कोच हो गये है। अतिरिक्त कोच बढ़ जाने से वातानुकूलित 3 टियर में 64 सीटों/ बर्थों एवं स्लिपर कोच में 72 सीटों/ बर्थों सहित कुल 136 सीटों/ बर्थों का यात्रियों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। यात्रियों को रानी कमलापति स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली 7 अक्टूबर 2025 से और दानापुर से प्रारम्भ होने वाली 8 अक्टूबर 2025 से इस सुविधा का लाभ मिलेगा। 
 
स्थाई अतिरिक्त कोच बढ़ जाने से कोच संरचना:- 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित अब 24 कोच हैं। 

रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 

गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 01.11.2025 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को दोपहर 14:25 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर स्टेशन पर पहुँच रही है। 
गाड़ी संख्या 01668 दानापुर-रानी कमलापति द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगामी 02.11.2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को सुबह 11:00 बजे दानापुर से प्रस्थान कर और अगले दिन सुबह 08:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पर पहुँच रही है। 

ठहराव :- नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा। 

रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि वे इस स्थाई अतिरिक्त कोच सुविधा का लाभ उठाएं और गाड़ियों की समय-सारिणी एवं ठहराव की जानकारी के लिए रेल मदद 139 या एनटीईएस ऐप का उपयोग करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!