Non-FASTag Users के लिए गुड न्यूज़, टोल प्लाजा पर 75% की बचत

Bhopal Samachar
नई दिल्ली, 4 अक्टूबर 2025
: टोल प्लाजा पर नगद भुगतान करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। आप उनको ₹100 की जगह ₹200 नहीं बल्कि सिर्फ 125 रुपए देना होगा। यदि आपके पास फास्टैग नहीं है तो सिर्फ 25 प्रतिशत अतिरिक्त भुगतान करना होगा। या फैसला भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा किया गया है लेकिन अगले महीने से लागू होगा। 

टोल प्लाजा पर कैश ट्रांजेक्शन को bye-bye

भारत सरकार के प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो द्वारा बताया गया है कि, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है, जो National Highways पर टोल कलेक्शन को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में है। गैर-फास्टैग वाहनों के लिए नया user fee नियम लाया गया है, जो 15 नवंबर 2025 से लागू होगा। इसका मकसद साफ है - कैश ट्रांजेक्शन को bye-bye कहना और UPI जैसे डिजिटल पेमेंट को हेलो!

FASTag नहीं है तो UPI कर दीजिए

राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008 में तीसरा संशोधन करते हुए सरकार ने कहा है कि अगर कोई वाहन बिना वैध और फंक्शनल FASTag के टोल प्लाजा पर पहुंचता है, तो कैश में पेमेंट करने पर सामान्य user fee का दोगुना चार्ज लगेगा। मतलब, अगर FASTag से 100 रुपये का टोल है, तो कैश देकर 200 रुपये चुकाने पड़ेंगे। लेकिन अच्छी खबर - अगर आप UPI से पे करते हैं, तो सिर्फ 1.25 गुना, यानी 125 रुपये ही काफी!

यह बदलाव congestion कम करने और tech-driven tolling को बढ़ावा देने के लिए है। मंत्रालय के मुताबिक, इससे न सिर्फ पारदर्शिता आएगी, बल्कि drivers का overall experience भी बेहतर होगा। कल्पना कीजिए - लंबी क्व्यू खत्म, quick scan और go!

PIB Delhi से जारी इस नोटिफिकेशन ने साफ संकेत दिया है कि भारत की highways अब cashless future की ओर बढ़ रही हैं। अगर आप अभी भी FASTag skip कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है update करने का। Stay tuned for more updates on this toll revolution!
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!