madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा आज एक साथ कर अपडेट जारी किए गए हैं। उप संचालक, प्राचार्य वर्ग-2 एवं सहायक संचालक (तकनीकी) परीक्षा - 2024 हेतु प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण की गई है। अस्थि रोग विशेषज्ञ पद के उम्मीदवारी निरस्त करने की सूचना है। स्त्री रोग विशेषज्ञ और क्षय रोग विशेषज्ञ के साक्षात्कार की सूचना है।
Deputy Director, Principal Grade-2, Assistant Director Technical Examination - 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा उप संचालक, प्राचार्य वर्ग-2 एवं सहायक संचालक (तकनीकी) परीक्षा - 2024 हेतु प्रश्नोत्तर आपत्ति आमंत्रण की गई है। ऑनलाइन लिंक ओपन कर दी गई है जो 11 अक्टूबर तक सक्रिय रहेगी। इसके बाद लिंक अपने-अपने निष्क्रिय हो जाएगी। आपत्ति दर्ज करवाने के लिए एमपी ऑनलाइन लिमिटेड द्वारा Madhya Pradesh Public Service Commission के लिए तैयार किए गए डेडीकेटेड पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
क्षय रोग विशेषज्ञ के पद हेतु साक्षात्कार आयोजन संबंधित सूचना
आयोग के विज्ञापन क्रमांक 53/2024 दिनांक 31.12.2024 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रों के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत क्षय रोग विशेषज्ञ के कुल-07 (अनारक्षित- 02, अ.जा.-01, अ.ज.जा.-01, अ.पि.व.-02, ई.डब्ल्यू.एस. 01) रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। क्षय रोग विशेषज्ञ के पद हेतु साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 24.10.2025 को आयोजित किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उपर्युक्त पद हेतु योग्य आवेदक साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से दिनांक 17.10.2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 09:30 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें। समस्त अभ्यर्थी साक्षात्कार-पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।
स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद हेतु साक्षात्कार आयोजन संबंधी सूचना
आयोग द्वारा विज्ञापन क्र. 06/2024 दिनांक 24.07.2024 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रों के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्त्री रोग विशेषज्ञ के कुल 224 (UR-62, SC-35, ST-51, OBC-46, EWS-30) के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ के पद हेतु साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 28.10.2025 से 30.10.2025 तक कुल 03 दिवस में आयोजित किया जाना सुनिश्चित किए गए हैं।
/उपर्युक्त पद हेतु योग्य अभ्यर्थी साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से दिनांक 17.10.2025 से डाउनलोड कर सकते हैं। साक्षात्कार हेतु अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 10:00 बजे आयोग कार्यालय में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिचिश्त करें। समस्त अभ्यर्थी साक्षात्कार-पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।
अस्थिरोग विशेषज्ञ के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी सूचना
आयोग द्वारा विज्ञप्ति कमांक 8191/45/2024/ चयन इन्दौर, दिनांक 29.08.2025 द्वारा अस्थिरोग विशेषज्ञ के पद हेतु उम्मीदवारी निरस्त किए जाने संबंधी सूचना एवं वांछित अभिलेख प्रस्तुत किए जाने संबंधी विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई थी। उक्त विज्ञप्ति के संदर्भ में निम्नलिखित 07 आवेदकों द्वारा म.प्र. चिकित्सा परिषद द्वारा जारी अतिरिक्त योग्यता पंजीयन प्रमाण-पत्र अंतिम तिथि 21.04.2025 के बाद के जारी हुए हैं। उक्त आवेदकों की उम्मीदवारी अस्थिरोग विशेषज्ञ पद हेतु निरस्त की जाती है। लिस्ट समाचार के साथ संलग्न है।