Madhya Pradesh State Engineering Services Exam 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था। पास हुए कैंडीडेट्स इंटरव्यू के लिए शार्ट लिस्ट किए गए हैं। रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है।
मध्य प्रदेश राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा बताया गया है कि, राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 24 अगस्त 2025 दिन रविवार को किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से सहायक यंत्री सिविल, सहायक यंत्री विद्युत अथवा यांत्रिकी के रिक्त पदों के लिए नियुक्ति की जानी थी। सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रानुसार प्रारंभिक परीक्षा / लिखित परीक्षा में चयनित (शॉर्टलिस्टेड) प्रावधिक अर्ह अभ्यर्थी परीक्षा के अगले प्रत्येक चरण (मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार) में प्रावधिक रूप से ही सम्मिलित होंगे। माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय आने के उपरांत वह अपने संबंधित वर्ग (अन्य पिछड़ा वर्ग या अनारक्षित) में रोके गए 13 प्रतिशत पद के विरुद्ध ही चयनित होंगे न कि पूर्व घोषित हो चुके 87 प्रतिशत पद के विरूद्ध।
Madhya Pradesh State Engineering Services Exam 2024 Result Direct Link
मध्य प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज एक्जाम 2024 का रिजल्ट के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर 10 पेज की पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। जिसमे इंटरव्यू के लिए शार्ट लिस्ट किए गए सभी कैंडिडेट्स के रोल नंबर और डॉक्यूमेंट सैड गाइडलाइन भी दी गई है।
.webp)