मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए एक रोड एक्सीडेंट में जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रदीप, उसकी पत्नी और मासूम बेटे की मौत हो गई जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल है। उसे हमीदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जिस कार ने प्रदीप और उसके परिवार को टक्कर मारी, उस कार का ट्रैफिक रिकॉर्ड खराब है। पहले भी कई बार उसका चालान हो चुका है।
बैरसिया के तरावली जोड़ पर एक्सीडेंट, पति-पत्नी और बच्चे की मौत
राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र बैरसिया के तरावली जोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाइक सवार पूरे परिवार को रौंदकर समाप्त कर दिया। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। एक्सीडेंट में बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने कार पर पथराव का कांच फोड़ दिए। घटना बुधवार दिनांक 1 अक्टूबर 2025 शाम करीब चार बाद घटित गई है। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कार जब्त कर नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
HYUNDAI CRETA MP08 ZA 7763 ने एक्सीडेंट किया
पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय प्रदीप शाक्य करोंद इलाके में रहते थे और बुधवार दोपहर पत्नी राधा शाक्य, बेटा अंशु शाक्य और बेटी पूर्वी के साथ बैरसिया क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। रिश्तेदार के यहां से लौटते समय बुधवार शाम करीब चार बजे वे तरावली जोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को क्रेटा कार टक्कर मारते हुए करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। प्रदीप शाक्य, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। बेटी पूर्वी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदीप मूलतः उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले थे।