Jalaun उत्तर प्रदेश के प्रदीप की पत्नी और बेटे समेत एक्सीडेंट में मौत - Bhopal Samachar

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए एक रोड एक्सीडेंट में जालौन उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रदीप, उसकी पत्नी और मासूम बेटे की मौत हो गई जबकि पुत्री गंभीर रूप से घायल है। उसे हमीदा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। जिस कार ने प्रदीप और उसके परिवार को टक्कर मारी, उस कार का ट्रैफिक रिकॉर्ड खराब है। पहले भी कई बार उसका चालान हो चुका है। 

बैरसिया के तरावली जोड़ पर एक्सीडेंट, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

राजधानी भोपाल के ग्रामीण क्षेत्र बैरसिया के तरावली जोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने एक बाइक सवार पूरे परिवार को रौंदकर समाप्त कर दिया। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। एक्सीडेंट में बेटी गंभीर रूप से घायल है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने कार पर पथराव का कांच फोड़ दिए। घटना बुधवार दिनांक 1 अक्टूबर 2025 शाम करीब चार बाद घटित गई है। हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने कार जब्त कर नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

HYUNDAI CRETA MP08 ZA 7763 ने एक्सीडेंट किया

पुलिस के अनुसार 35 वर्षीय प्रदीप शाक्य करोंद इलाके में रहते थे और बुधवार दोपहर पत्नी राधा शाक्य, बेटा अंशु शाक्य और बेटी पूर्वी के साथ बैरसिया क्षेत्र में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। रिश्तेदार के यहां से लौटते समय बुधवार शाम करीब चार बजे वे तरावली जोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को क्रेटा कार टक्कर मारते हुए करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए। प्रदीप शाक्य, उनकी पत्नी और बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल है। बेटी पूर्वी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रदीप मूलतः उत्तर प्रदेश के जालौन के रहने वाले थे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!