IAS नीतू माथुर के नाम से पैसे मांगे जा रहे हैं, मैसेज मिले तो तत्काल बताएं : Madhya Pradesh News

Alirajpur
: सोशल मीडिया पर ठगों की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के नाम से भी फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में अलीराजपुर Collector नीतू माथुर (IAS) के नाम से एक फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर कई लोगों को मैसेज भेजे गए, जिनमें पैसों की मांग की गई थी। 

जांच के निर्देश दिए और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील

जैसे ही यह मामला कलेक्टर नीतू माथुर के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत प्रशासनिक स्तर पर इसकी जांच के निर्देश दिए और नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की। कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि उनके नाम से किए जा रहे ऐसे किसी भी संदेश या अनुरोध से उनका कोई संबंध नहीं है, यह पूरी तरह फर्जी और भ्रामक है। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि यदि किसी के पास इस तरह के संदिग्ध प्रोफाइल या संदेश की जानकारी आती है, तो वह तुरंत साइबर सेल या जिला प्रशासन को सूचित करे। साथ ही, किसी भी परिस्थिति में किसी अज्ञात व्यक्ति या अकाउंट को पैसे ट्रांसफर न करें।

कलेक्टर नीतू माथुर ने कहा
“सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्व अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पहचान का दुरुपयोग कर ठगी की घटनाएं बढ़ा रहे हैं। ऐसे में सभी नागरिकों को जागरूक रहना आवश्यक है। प्रशासन इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है।”
इस समाचार के लिखने तक किसी भी पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था लेकिन जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक, कॉल या संदेश पर क्लिक करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें और ऐसी गतिविधियों की तुरंत शिकायत करें। गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर ठगी की कोशिश की गई थी। अब वही साजिश दोहराई जा रही है, जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। रिपोर्ट: राजेश जयंत।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!