DIWALI की खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें: भोपाल में होर्डिंग्स

भोपाल, 13 अक्टूबर 2025
: दीपावली की रौनक अभी पूरे शबाब पर नहीं आई, लेकिन शहर के चौक-चौराहों पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के होर्डिंग्स ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। इन बैनर्स पर साफ लिखा है – "अपना त्योहार अपनों से व्यवहार। दीपावली की खरीदारी उनसे करें, जो आपकी खरीदी से दीपावली मना सकें।" ये संदेश लोकल व्यापारियों को प्रोत्साहन देने का दावा करता है, लेकिन राजनीतिक दलों के बीच यह जल्दी ही एक गर्म मुद्दा बन गया।

ये होर्डिंग्स हमारे समुदाय के समर्थन के लिए हैं: VHP

VHP के प्रचार प्रमुख जितेंद्र चौहान ने इसे साफ किया कि ये होर्डिंग्स हमारे समुदाय के समर्थन के लिए हैं। "हमारा एकमात्र उद्देश्य समाज को जागृत करना है। हमारे भाइयों को अपनी आर्थिक ताकत से मजबूत बनाना ही हमारा मकसद है," चौहान ने कहा। उनका कहना है कि यह कैंपेन त्योहार की शॉपिंग को एक सामाजिक संदेश से जोड़ता है, जहां हर खरीदारी एक कदम आगे बढ़ाने वाली साबित हो।

ऐसे अभियान समाज को बांटने का काम करेंगे: कांग्रेस

लेकिन कांग्रेस ने इसे सांप्रदायिक रंग देने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने VHP के इस कदम को RSS चीफ मोहन भागवत के विचारों के खिलाफ बताया। "क्या ये लोग भागवत जी के खिलाफ हैं? वे कहते हैं सब अपने हैं – बाबा आदम के जमाने से। यह हमारी भारतीय संस्कृति है। इस पर चोट पहुंचाओगे तो ज्यादा दिन नहीं चलेगी," शर्मा ने चेतावनी दी। उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरणों का हवाला देते हुए कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव ही हमारी ताकत है, और ऐसे अभियान समाज को बांटने का काम करेंगे।

यह तो स्वदेशी का प्रमोशन है: विधायक रामेश्वर शर्मा

दूसरी ओर, भाजपा ने VHP के इस संदेश को स्वदेशी आंदोलन से जोड़ लिया। हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह तो चल ही रहा है – स्वदेशी भावना। "जिनमें भारत माता को अपनी मातृभूमि मानने का जज्बा हो, जो देश के लिए जिएं और मरें, उनसे पटाखे, फुलझड़ी, मिठाई, दीपक और सजावटी झालरें खरीदो। उनसे ही व्यवहार करो, क्योंकि वे ही हमारे देश के लिए रहेंगे।" शर्मा ने व्यापारियों को भी नसीहत दी – "ग्राहक को देवता मानो। सब्जी पर थूक दो, मिठाई पर थूक दो – ऐसा कोई accept नहीं करेगा। जब थूकोगे, तो लोग तुम पर भी थूकेंगे। फिर दुकान से सामान कौन खरीदेगा?"
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!