भोपाल। रियल एस्टेट कारोबारी प्रतीक किरार और उनकी पत्नी आशा किरार के खिलाफ कटारा हिल्स पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उनके एजेंट राहुल जोगी द्वारा दर्ज करवाया गया है। भोपाल कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि मामला दर्ज करके जांच करें और 90 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
प्रतीक और आशा पर आरोप: रियल एस्टेट एजेंट को कमीशन नहीं दिया
थाना प्रभारी सुनील दुबे ने बताया कि राहुल जोगी नामक युवक सिग्नेचर सिटी कॉलोनी में रहता है और वह प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करता है। वर्ष 2022 में इसी क्षेत्र में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी प्रतीक किरार और उनकी पत्नी आशा किरार के लिए काम करता था। राहुल ने पुलिस को बताया कि वह उनके प्रोजेक्ट में फ्लैट और प्लॉट बेचने का काम 300 रुपए प्रति वर्गफीट कमीशन पर करता था। उसने आठ फ्लैट बिकवाए, जिनका कमीशन करीब सवा करोड़ रुपए बनता है, लेकिन कारोबारी दंपती ने भुगतान नहीं किया।
मामला दर्ज, पुलिस इन्वेस्टिगेशन शुरू
राहुल ने वर्ष 2022 में इस मामले की शिकायत कटारा हिल्स पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने अदालत में परिवाद दायर किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अब प्रतीक और आशा किरार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। फिलहाल ब्रोकर ने कमीशन के एग्रीमेंट से जुड़े कोई दस्तावेज पेश नहीं किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और एग्रीमेंट व लेन-देन से जुड़े सबूत जुटा रही है।
.webp)