BHOPAL NEWS: मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने छठ पूजा की तैयारियों का निरीक्षण किया

भोपाल, 22 अक्टूबर 2025
: सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर बुधवार को भोपाल के विभिन्न स्थानों पर बने छठ पूजन सूर्य कुंडों का निरीक्षण किया। मंत्री श्री सारंग ने नरेला विधानसभा के अन्ना नगर शाखा ग्राउंड, सुभाष नगर दुर्गा मंदिर, एकतापुरी पार्क, राजेंद्र नगर, करोंद व संजीव नगर पर छठ पूजन स्थलों का निरीक्षण किया। 

छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सारंग ने अधिकारियों को जल कुंडों की साफ-सफाई, स्वच्छता, शुद्ध जल, पर्याप्त रोशनी और छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान माताओं और बहनों के लिए सभी सुविधाएँ सहज रूप से उपलब्ध हों और व्यवस्थाएं पूरी तरह सुव्यवस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

भव्यता के साथ होगी छठ पूजा

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि भोपाल में छठ पूजा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाई जाती है। नरेला विधानसभा में छठ पूजा के लिए सूर्य कुंडों का निर्माण और घाटों का विस्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि व्रतियों की सुविधा और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। पूरी तैयारी के बाद पूजा स्थलों पर भव्यता के साथ छठ पूजा की जायेगी। 

महिलाओं के लिये होगी अस्थाई चेंजिंग रूम व्यवस्था

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलायें पूजन में सम्मिलित होती हैं। ऐसे में महिलाओं की सुविधा के लिये छठ घाटों के समीप अस्थाई चैंजिंग रूम लगाये जायेंगे साथ ही नगर निगम द्वारा चलित शौचालय की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के लिये क्षेत्र के सूर्य कुंडों की मरम्मत एवं सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं व्रतियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सूर्य कुंडों का निर्माण

उल्लेखनीय है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ष छठ मैया और भगवान सूर्य देव की उपासना का महापर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में भोजपुरी समाज के नागरिक निवासरत हैं, जिससे इस पर्व का महत्व और बढ़ जाता है। नागरिकों की आस्था को ध्यान में रखते हुए, क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छठ पूजन के लिए सूर्य कुंडों का निर्माण करवाया गया है। महिलाएं इन कुंडों पर पहुँचकर पूरी आस्था और निष्ठा भाव से भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूर्ण करती हैं।

मंत्री श्री सारंग ने गोवर्धन पूजा पर की गौ पूजा

  • सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार को गोवर्धन पूजा के अवसर पर नरेला विधानसभा अतंर्गत अन्ना नगर स्थित गौशाला में भगवान श्री गोवर्धन का विधिवत पूजन तथा गौमाता को ग्रास अर्पित कर सर्वमंगल की कामना की।
  • मंत्री श्री सारंग ने कहा कि सनातन संस्कृति में गौमाता पूज्य हैं और वेदों में उन्हें विशेष प्रतिष्ठा प्राप्त है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार देवी लक्ष्मी सुख और समृद्धि प्रदान करती हैं, उसी प्रकार गौमाता अपने दूध से मानव जाति को स्वास्थ्य और जीवन रूपी धन प्रदान करती हैं। 
  • मंत्री श्री सारंग ने कहा कि गो संवर्धन केवल एक धार्मिक कर्तव्य नहीं बल्कि सामाजिक आवश्यकता भी है, जिसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की कि गौ पालन और संवर्धन को अपने जीवन का अंग बनाएं और गौमाता की सेवा को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!