भोपाल 22 अक्टूबर। रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल मंडल से चलने वाली रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एवं रानी कमलापति-आधारताल इण्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों में चार दिनों के लिए अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है।
रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी एवं रानी कमलापति-आधारताल इण्टरसिटी में अतिरिक्त द्वितीय चेयरकार
1. गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-मदनमहल जनशताब्दी ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 23.10.2025 से 26.10.2025 तक 01 द्वितीय चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
2. गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इण्टरसिटी ट्रेन में प्रारंभिक स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से दिनांक 23.10.2025 से 26.10.2025 तक 01 द्वितीय चेयरकार श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा।
सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्रियों कि यह निर्णय त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए निश्चित रूप से राहत प्रदान करेगा। यात्रियों से अनुरोध है कि अतिरिक्त कोच की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त करें।
.webp)