BHOPAL NEWS: पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहते थे बेटा अबु मोहम्मद बन गया, दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार

दसवीं में 88% के बाद 12वीं में उसके 95% आए थे। पिता प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट है। समाज में उनका बड़ा सम्मान है। वह अपने बेटे को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहते थे। बेटा भी तैयारी कर रहा था लेकिन फिर लखनऊ से संचालित होने वाले एक व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य बन गया और यही से उसकी जिंदगी बदल गई। अब उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस उसे आतंकवादी अबु मोहम्मद के नाम से जानती है। धनतेरस के दिन उसकी दूसरी बार गिरफ्तार कर लिया गया। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस ने की है। 

अशोका गार्डन का खुशहाल परिवार था

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में जन्मे अदनान खान की कहानी एक उदाहरण है जो प्रमाणित करती है, टॉपर्स और रैंकर्स को किस प्रकार टारगेट किया जा रहा है और ब्रेनवाश करके उनकी जिंदगी को बर्बाद किया जा रहा है। अदनान के पिता एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट है। भोपाल के समाज में और अपनी कंपनी में भी उनका बड़ा सम्मान है। परिवार में बेटे अदनान के अलावा एक बिटिया भी है। कुल मिलाकर एक खुशहाल परिवार था। 

होनहार बेटे ने सीना गर्व से चौड़ा कर दिया था

जैसा की हर पिता चाहता है, अदनान बिल्कुल वैसा ही था। पढ़ाई लिखाई में सबसे आगे रहता था। कक्षा 10 में वह 88% और कक्षा 12 में 95% अंक प्राप्त करके मेरिट लिस्ट में शामिल हो गया था। पिता अकाउंटेंट थे इसलिए वह अपने बेटे को चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहते थे। अदनान भी पिता की मर्जी के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहा था। 

पिता को शर्म के मारे अशोका गार्डन छोड़ना पड़ा

इसी दौरान उसकी लखनऊ के एक व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा जोड़ लिया गया। इसके बाद सब कुछ बदलना शुरू हो गया। चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर रहे भोपाल के अदनान खान का नाम अबु मोहम्मद हो गया। लड़का होनहार तो था ही, उसका हुनर अपराध की दुनिया में दिखाई देने लगा। इस दौरान उसने ज्ञानवापी मस्जिद की सुनवाई करने वाले जज को जान से मारने की धमकी दी। 2024 में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया गया। शर्म के मारे पिता ने अशोका गार्डन छोड़ दिया। और करोंद इलाके में इंदस रेजेंसी के डुप्लेक्स मकान नंबर A- 46 में आकर रहने लगे। 

बेटा चार्टर्ड अकाउंटेंट की जगह आतंकवादी बन गया?

पिता ने सोचा होगा कि अशोका गार्डन में बुरी संगत के कारण बेटा बिगड़ गया है। इंदस रेजेंसी में सभ्य लोग रहते हैं। यहां रहेगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन शायद उन्हें पता नहीं था उनका बेटा अशोका गार्डन की बुरी संगत से काफी आगे बढ़ चुका था। अब वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों की बुरी संगत में था। दीपावली के पहले धनतेरस के दिन दिल्ली पुलिस द्वारा उसको गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि अदनान नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक दिल्ली का रहने वाला अदनान उर्फ अबु मुहारिफ उम्र 20 साल और दूसरा भोपाल का रहने वाला अदनान खान उर्फ अबु मोहम्मद 21 साल है। यह दोनों युवक दीपावली को दिल्ली में IEED ब्लास्ट करने वाले थे। 

कल जो व्यक्ति एक रैंकर के पिता होने का गौरव लेकर शान से अपने घर के दरवाजे पर खड़ा होता था आज इस पिता को अपनी नेम प्लेट छुपाने पड़ रही है।
पिता अपने बेटे को जिहादी नहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनाना चाहते थे, लेकिन आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क ने भोपाल के टॉपर का इस कदर ब्रेनवाश किया कि आज वह अपने चेंबर में नहीं बल्कि जेल में है। 

यह सिर्फ एक अदनान की कहानी नहीं है

यह कहानी सिर्फ एक अदनान कि नहीं है भोपाल में ऐसे बहुत सारे लड़के हैं। अच्छी पढ़ाई करते हैं, कड़ी मेहनत करते हैं, परिवार में सब चाहते हैं कि वह एक नेक इंसान बने लेकिन फिर अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों का नेटवर्क उसके पास तक पहुंच जाता है। परिवार को पता ही नहीं चलता, बेटा कब जिहादी बन गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!