भोपाल, 23 अक्टूबर 2025: करोड़ इलाके में राजवंश कॉलोनी बनाने वाले बिल्डर दिनेश जैन के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी शुरू हो गई है। कॉलोनी के लोगों ने फैसला लिया है कि मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जाकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के नेता मनोज शुक्ला उनके साथ रहेंगे।
राजवंश कॉलोनी वालों को बिल्डर से क्या प्रॉब्लम है
दीपक दीवान, अमित खत्री, युवराज सिंह राय, प्रताप भानु सिंह एडवोकेट एवं अन्य रहवासियों का कहना है कि वह पिछले 20 साल से बिजली के अस्थाई कनेक्शन पर निर्भर है। इसके कारण उन्हें सामान्य से अधिक बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है। बिजली कंपनी वाले कहते हैं कि, राजवंश कॉलोनी अवैध है इसलिए यहां पर स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे। जबकि नगर निगम इस कॉलोनी से नियमानुसार प्रॉपर्टी टैक्स एवं सफाई का पैसा ले रही है। यह सब कुछ बिल्डर की गड़बड़ी के कारण हुआ है। कॉलोनी को स्थाई बिजली कनेक्शन दिलवाना बिल्डर की जिम्मेदारी है।
बिल्डर दिनेश जैन को विधायक से लेकर पार्षद तक सबका संरक्षण
कॉलोनी के लोगों ने अपने बयान में स्पष्ट तो नहीं कहा लेकिन यह जरूर कहा कि सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में बता चुके हैं लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा है। इसलिए अब कांग्रेस के नेता मनोज शुक्ला को बुलाया है। मनोज शुक्ला का कहना है कि वह सारे लोगों को लेकर मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय जाएंगे और बिल्डर दिनेश जैन के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदर्शन करेंगे।
.webp)