ATITHI SHIKSHAK वेतन एवं अनुभव प्रमाण पत्र घोटाले में एक प्राचार्य और एक वरिष्ठ शिक्षक सस्पेंड

श्योपुर, 30 अक्टूबर 2025: कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा द्वारा तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्री जितेन्द्र बित्तल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मकडावदा कलां एवं माध्यमिक शिक्षक श्री पदम रावत शासकीय माध्यमिक विद्यालय बडौदिया बिंदी संकुल केन्द्र शासकीय उमावि मकडावदा कलां को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई अतिथि शिक्षक वेतन एवं अनुभव प्रमाण पत्र घोटाला का खुलासा होने के बाद की गई है। 

जारी आदेश के अनुसार तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्री बित्तल द्वारा अपने कार्यकाल में अतिथि शिक्षको का नियम विरूद्ध तरीके से वेतन भुगतान करने, कार्य दिवसो में वृद्धि करने एवं नियम विरूद्ध तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र जारी किये जाने का कृत्य गठित जांच समिति के प्रतिवेदन में सिद्ध होना पाया गया है। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक श्री पदम रावत द्वारा प्राचार्य से मिलकर नियम विरूद्ध तरीके से अतिथि शिक्षक अपनी पत्नि के कार्य दिवसो में वृद्धि किये जाने, अधिक वेतन भुगतान कराने एवं नियम विरूद्ध तरीके से अनुभव प्रमाण पत्र ऑनलाइन किये जाने का कृत्य गठित जांच समिति के प्रतिवेदन से सिद्ध होना पाया गया है। 

इस मामले में तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य श्री बित्तल एवं माध्यमिक शिक्षक श्री रावत को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में दोनो लोक सेवको का मुख्यालय डीईओ कार्यालय श्योपुर किया गया है। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!