VIRAL VIDEO: मध्य प्रदेश के पीएम श्री कॉलेज में भोजपुरी गानों की क्लास, लड़कियां सिर झुकाए बैठी रहीं छात्राएं

मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में पीएम श्री शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय में आज क्लास में भोजपुरी गाने चलाए गए। क्लासरूम के डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी गानों का वीडियो दिखाया गया। क्लासरूम में लड़के लड़कियां यूनिफॉर्म में बैठे हुए थे। इन्हीं में से किसी एक स्टूडेंट ने वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

दो छात्रों ने प्रोजेक्टर का लॉक तोड़कर भोजपुरी गाने चलाए 

प्राचार्य सोमदत्त पांडे का कहना है कि इस घटना के लिए कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार नहीं है। जिस क्लास रूम में डिजिटल बोर्ड पर भोजपुरी गाने दिखाए जा रहे थे, वहां पर कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था। दो विद्यार्थियों ने प्रोजेक्टर का लॉक तोड़कर भोजपुरी गाने चलाए। प्राचार्य का कहना है कि सोमवार को कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही थी, इसलिए परिसर में भीड़ बहुत ज्यादा थी। 

शर्म से सिर झुकाए बैठी रहीं छात्राएं

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र गानों का आनंद ले रहे हैं। वहीं छात्राएं शर्म से सिर झुकाए बैठी हैं। प्राचार्य ने बताया कि दोनों छात्रों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर संजय कुमार जैन ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने एडीएम को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।

कलेक्टर ने मामले की जांच के दिए हैं आदेश

यह महाविद्यालय पीएम-श्री योजना के तहत चयनित है। इसमें करोड़ों रुपए खर्च कर डिजिटल क्लासरूम समेत कई सुविधाएं दी गई हैं। कुछ दिन पहले इसी कॉलेज प्रशासन पर आउटसोर्स कर्मचारियों की जगह रिश्तेदारों की नियुक्ति का आरोप लगा था। इस मामले की भी जांच चल रही है। रिपोर्ट: अरविंद पाल सिंह
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!