मध्य प्रदेश सरकार की ओर से दिनांक 3 सितंबर 2025 को दिल्ली में "इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीस्" का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में इन्वेस्टर्स को धार जिले में बनने वाले पीएम मित्रा पार्क में इन्वेस्ट करने के लिए इनवाइट किया गया है। यहां तक की जानकारी से यह तो समझ में आता है कि यह कोई बिजनेस पार्क है लेकिन "पीएम मित्रा पार्क" नाम में "मित्रा" का क्या मतलब हुआ, चलिए सरकार से पूछ लेते हैं।
What is the full form of PM Mitra
मध्य प्रदेश शासन के उद्योग विभाग की जनसंपर्क अधिकारी बबीता मिश्रा बताती है कि, "पीएम मित्रा पार्क" नाम में "मित्रा" का अर्थ है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 5F रणनीति – "Farm to Fiber to Factory to Fashion to Foreign'' को सफल बनाने के लिए Mega Integrated Textile Region & Apparel अर्थात "PM Mitra"। सरल शब्दों में इसका तात्पर्य हुआ कि एक ऐसा स्थान जहां पर धागे से कपड़ा बनाने की प्रक्रिया से लेकर कपड़े को फैशन बनाने तक, रेडी टू एक्सपोर्ट, फार्म टू फैशन टेक्सटाइल एरिया।
About PM Mitra Park, Dhar
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बताया कि, बदनावर धार में 2158 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 2000 करोड़ रूपए से अधिक की अनुमानित लागत से टेक्सटाइल हब-पीएम मित्रा पार्क को विकसित किया जा रहा है। इसके माध्यम से पश्चिम मध्यप्रदेश में मेट्रोपॉलिटन एरिया विकास के स्वप्न को साकार करने में मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वस्त्र उद्योग पर केंद्रित पीएम मित्रा पार्क के विकास को विशेष महत्व दिया है। पार्क में भूमि आवंटन के लिए आवेदन 22 अगस्त से 11 सितम्बर 2025 तक खुले रहेंगे। मात्र 1 रूपये प्रति वर्ग मीटर-प्रीमियम तथा 120 रुपये प्रति वर्ग फ़ीट विकास शुल्क पर भूमि आवंटन किया जा रहा है, जो देश में समस्त पीएम मित्रा पार्कों में सबसे कम है। यह पार्क लगभग तीन लाख नौकरियों का सृजन करेगा, जिनमें एक लाख प्रत्यक्ष और दो लाख अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।