मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के नेता, विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री पीसी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसा है। उन्होंने श्री महानार्यमन सिंधिया के मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने जाने पर अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में लिखा कि, अतिथि शिक्षकों, आपके रोजगार का कुछ हुआ हो या न हुआ इन्होंने अपने सुपुत्र के रोजगार की व्यवस्था तो कर ही दी है।
मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक कौन है सोशल मीडिया पर ब्लैक डे मनाया
उल्लेखनीय है कि, आज ही के दिन 2 वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हजारों अतिथि शिक्षको को भोपाल बुलाकर अतिथि शिक्षक पंचायत आयोजित की और उसमें अनेक घोषणाएं की थी, जिसमे मानदेय वृद्धि और 50% आरक्षण को छोड़कर बाकी सारी घोषणाएं आज तक अधूरी हैं। जिसके विरोध स्वरूप हजारों शिक्षको ने सोशल मीडिया पर इन घोषणाओं को लागू करवाने के लिए आज इस दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाया और उस दिन हुई घोषणाओं के, मुख्यमंत्री के भाषण व फ़ोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर वर्तमान सरकार को याद दिलाया व जल्द उन घोषणाओ को पूरा करने का आह्वान किया।
महानार्यमन सिंधिया के निर्विरोध निर्वाचन को नेपोटिज्म बताया जा रहा है
केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र श्री महानार्यमन सिंधिया के मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन को सोशल मीडिया पर परिवारवाद बताया जा रहा है। श्री महानार्यमन सिंधिया ने आज अपने पिता श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इंदौर जाकर पदभार ग्रहण किया।
इस विषय पर आपकी प्रतिक्रियाएं कृपया नीचे कमेंट बॉक्स में दर्ज कीजिए।