मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा 2024 (MPPSC child Specialist; Paediatric 2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा की ऑब्टेंड मार्क लिस्ट एवं सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दी गई है, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी शिशु रोग विशेषज्ञ भर्ती परीक्षा 2024, पीडियाट्रिक रिजल्ट की लिंक इस न्यूज़ अंत में उपलब्ध कराई गई है। जहां से आप अपना रिजल्ट देख भी सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC Paediatric Specialist 2024 Obtained Marks List Direct link Download
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पत्र क्रमांक 8398 के द्वारा शिशु रोग विशेषज्ञ परीक्षा की ऑब्टेंड मार्क लिस्ट जारी कर दी गई है गौरतलब है कि विज्ञापन क्रमांक 052024 दिनांक 24 जुलाई 2024 के द्वारा इस परीक्षा का विज्ञापन जारी किया गया था। एमपीपीएससी द्वारा इस परीक्षा में सिलेक्टेड कुल 170 कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी की गई है जिसे यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट द्वारा अपलोड 10 पेज की पीडीएफ फाइल(obtained mark list) डिस्प्ले हो जाएगी जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC Paediatric Specialist 2024 Selection list Direct link Download
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पत्र क्रमांक 8397 के शिशु रोग विशेषज्ञ परीक्षा की सिलेक्शन लिस्ट जारी की गई है शिशु रोग विशेषज्ञ के कुल 208 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था। MPPSC द्वारा जारी शिशु रोग विशेषज्ञ परीक्षा 2024 की सिलेक्शन लिस्ट देखने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट द्वारा अपलोड 06 पेज की पीडीएफ फाइल(selection list) डिस्प्ले हो जाएगी, जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC Paediatric specialist 79 vacant posts
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कुल विज्ञापित पदों में से शुद्धि पत्र क्रमांक शुद्धिपत्र दिनांक 23 मार्च 2025 में उल्लेखित मुख्य भाग 87% हेतु विज्ञप्ति कुल 185 पदों में से 71 पद पर्याप्त योग्य अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण रिक्त रह गए हैं। जबकि विज्ञापित कुल 185 पदों में से दिव्यांग श्रेणी हेतु 12 पद विज्ञापित है परंतु दिव्यांग श्रेणी हेतु अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं होने के कारण 11 पद रिक्त रह गए हैं। शासन निर्देश के परिपालन में दिव्यांगजनों के पद रिक्त रहने की स्थिति में अनारक्षित वर्ग के विज्ञापित पदों में से उतने ही पद रिक्त रखे जाने का प्रावधान है अतः कल 11 पद दिव्यांग जनों के रिक्त पद के विरुद्ध अनारक्षित ओपन वर्ग के उपलब्ध 08 पद अनारक्षित वर्ग से रिक्त रखे गए हैं, इस प्रकार शिशु रोग विशेषज्ञ के कुल 79 पद रिक्त रह गए हैं।
रिपोर्ट: शैली शर्मा, न्यूज़ सोर्स: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर (मध्य प्रदेश शासन)।
.webp)