Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा खनि अधिकारी परीक्षा 2023(MI; Mining Inspector Exam 2023) के लिए साक्षात्कार आयोजन संबंधी विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। गौरतलब है कि खनि निरीक्षक पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा।
MPPSC Mining Inspector Vigyapti Details
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पत्र क्रमांक 9256 दिनांक 23 सितंबर 2025 के द्वारा खनि निरीक्षक पद के साक्षात्कार आयोजन के संबंध में सूचना जारी की गई है। इस विज्ञप्ति के अनुसार खानी निरीक्षक पद के लिए साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा एवं योग्य आवेदकों के साक्षात्कार पत्र मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से दिनांक 17 अक्टूबर 2025 से डाउनलोड किया जा सकेंगे। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। इस लिंक पर क्लिक करते ही सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड विज्ञप्ति वाला पेज डिस्प्ले हो जाएगा, निरीक्षक इन इंग्लिश जिसे आप ऑनलाइन भी पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
How to Download MPPSC Interview Call Letter
1.सबसे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर क्लिक करें।
2.इस वेबसाइट पर पहुंचते ही इसके होम पेज पर नीचे की ओर Interview call letter लिखा दिखाई देगा ।
3.Interview Call Letter - पर क्लिक करते ही आपको उसे पेज पर पहुंच जाएंगे जहां से आप अपना इंटरव्यू कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।
4.यहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर,डेट ऑफ बर्थ एवं वेरिफिकेशन कोड का आंसर देकर, Login करने पर आपका इंटरव्यू कॉल लेटर आपके सामने होगा।
5. जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं एवं प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा योग्य उम्मीदवारों को निर्देशित किया जाता है कि साक्षात्कार दिवस को प्रातः 10:00 बजे उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें समस्त आवेदक हस्ताक्षर पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से निरीक्षण कर उसका पालन करना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट: शैली शर्मा, न्यूज़ सोर्स-मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर।