MPPSC सहायक पंजीयक एवं सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024 के आयोजन के संबंध में सूचना, यहां पढ़ें

Bhopal Samachar
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore (मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर) ने मध्य प्रदेश शासन हेतु सहायक पंजीयक एवं सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024 (Assistant Registrar & Assistant Manager Exam 2024) के आयोजन के संबंध में सूचना जारी कर दी है। एमपीपीएससी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन दोनों परीक्षाओं का आयोजन दिनांक 23 नवंबर 2025 को किया जाएगा।

MPPSC Latest Update for Assistant Registrar & Assistant Manager Exam 2024

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पत्र क्रमांक 01/48/55/2024 दिनांक 22 सितंबर 2025 के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सहायक पंजीयक एवं सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024 का आयोजन दिनांक 23 नवंबर 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक संभागीय /जिला मुख्यालय इंदौर में किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से (OMR SHEET आधारित) होगी एवं इस परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे खंड A-सामान्य अध्ययन एवं खंड B-संबंधित विषय का होगा, इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिनांक 14 नवंबर 2025 से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। 

MPPSC Flash Back for Assistant Registrar & Assistant Manager Exam 2024

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सहायक पंजीयक एवं सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024 के लिए क्रमशः विज्ञापन क्रमांक 48/2024 एवं 55/2024 दिनांक 31 दिसंबर 2024 को जारी किए गए थे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश शासन में सहायक पंजीयक परीक्षा, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा एवं सहायक प्रबंधक परीक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा रिक्त पदों की संख्या जारी की जाती है। यहां क्लिक करके MPPSC Assistant Registrar Exam 2024 एग्जाम प्लान एवं सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं।

MPPSC News Highlight of the Day-Exam Date

इस परीक्षा के लिए परीक्षा योजना तथा पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, आयोग की वेबसाइट पर जारी पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा एक सत्र में ऑफलाइन पद्धति से ओएमआर शीट आधारित संभागीय मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर 2025 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से 3:00 तक आयोजित की जाएगी।  विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेगी। एमपीपीएससी सहायक पंजीयक एवं सहायक प्रबंधक परीक्षा 2024 के अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अपनी तैयारी को एमपीपीएससी की ऑफिशल वेबसाइट पर एग्जाम प्लान एवं सिलेबस के अनुसार ही दिशा दें।
रिपोर्ट: शैली शर्मा, न्यूज़ सोर्स- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंदौर।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!