स्मार्टफोन में यदि आप Wi-Fi का फीचर ऑन कर दे तो जब तक आपका स्मार्टफोन Wi-Fi से कनेक्ट ना हो जाए तब तक यह फीचर Wi-Fi को सर्च करता रहता है और इस दौरान ज्यादा बैटरी खर्च करता है, यानी मोबाइल तड़पता है। इश्क का फीचर भी कुछ ऐसा ही है। सरकारी स्कूल के 50 वर्षीय प्राचार्य का यह फीचर ऑन हो गया। उन्होंने एक के बाद एक आठ महिला शिक्षकों को प्रपोज किया। आठवी वाली ने शिकायत कर दी। Wi-Fi तो कनेक्ट नहीं हुआ, बैटरी डाउन हो गई।
प्यार की तलाश में प्राचार्य पागल हो गए?
मामला नर्मदापुरम जिले का है। प्राचार्य का नाम सुरेश श्रीवास्तव उम्र 50 वर्ष बताई गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रह्लादी के पास एक महिला शिक्षक ने शिकायत की। बताया कि प्राचार्य ने उन्हें प्रपोज किया है। यहां तक तो ठीक था लेकिन जब उन्होंने जवाब में प्राचार्य को पिता समान बताया और उनका प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया तो उन्होंने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी ने शिकायत के सत्यापन के लिए तीन सदस्य जांच कमेटी बनाई। कमेटी स्कूल पहुंची और प्राचार्य एवं महिला शिक्षक सहित स्कूल के अन्य स्टाफ से भी बातचीत की। पता चला कि महिला शिक्षक अकेली नहीं है। प्राचार्य महोदय अब तक आठ महिला शिक्षकों को प्रपोज कर चुके हैं। जिसने शिकायत की वह आठवीं है।
जांच कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव को सस्पेंड करने का प्रस्ताव बनाकर संभागीय मुख्यालय भेज दिया है। कमिश्नर कार्यालय द्वारा सस्पेंड किया जाएगा।