अतिथि शिक्षक संघ उदयपुरा द्वारा पूरा वेतन के लिए मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया - MP karmchari news

आज दिनांक 12/09/25 शुक्रवार को अतिथि शिक्षक संघ उदयपुरा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी बरेली श्री संतोष मुदगल को, मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। 

अतिथि शिक्षक आशीष बिलथरिया ने हमारे संवाददाता को बताया कि हम विगत 18 वर्षों से म.प्र के शासकीय विद्यालयों मे ईमानदारी से शिक्षा देने का कार्य अति अल्‍प मानदेय पर कर रहे है। वर्तमान मे हमारी शाला में उपस्तिथि हमारे शिक्षक ऐप के माध्‍यम से लग रही है। जिसमें तकनीकि खामी आने के कारण कई बार हमारी उपस्तिथि ऐप के माध्‍यम से नहीं लग पाती है जिससे अतिथिशिक्षकों की जुलाई व अगस्‍त माह मे कई दिन का वेतन कटने की नौबत आ गयी है, जबकि शाला रजिस्‍टर मे हमारी उपस्तिथि दर्ज है। इसलिये शाला उपस्‍तिथि रजिस्‍टर के माध्‍यम से शाला प्रभारी के सत्‍यापन के आधार पर वेतन दिया जाये। 

शिक्षामंत्री जी स्‍यंव कई बार कह चुके है कि अभी यह व्‍यवस्‍था ट्रायल तौर पर है। नियमित शिक्षकों को शाला रजिस्‍टर के हिसाब से जुलाई अगस्‍त का वेतन भुगतान हो चुका है। अत: हमें भी शाला रजिस्‍टर के हिसाब से मिलने वाले अल्‍प मानदेय का पूर्ण भुगतान किया जाये। पूर्व मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह जी द्वारा 02/09/23 मे लालपरेड ग्रांउड भोपाल मे अतिथि शिक्षक महापंचायत मे की गयी घोषणाओं पर अमल करते हुये विभागीय परीक्षा का आयोजन कर नियमित किया जाये। नियमित शिक्षक भर्ती मे घोषणानुसार 4 अंक बोनस देते हुये 20 अंक दिये जाये अतिथिशिक्षकों का कार्यकाल 12 माह 62 वर्ष तक किया जाये। 

हमारे लिये छुट्टी का कोई प्रावधान नहीं है हमें भी नियमित शिक्षकों की भांति ईएल व सीएल का प्रावधान किया जाये पात्रता एवं चयन परीक्षा पास अतिथिशिक्षकों का तत्‍काल नियमितिकरण किया जाये हमने 18 वर्षों से अल्‍पमानदेय पर ग्रामीण विधालयों मे निष्‍ठापूर्वक सेवा दी है जिससे उत्‍कृष्‍ट बोर्ड परीक्षा परिणाम सामने है अब हम अधेड़ अवस्‍था मे आ चुके है हमारे कई साथी तनाव मे आत्‍महत्‍या जैसे जघन्‍य कृत्‍य कर चुके है इसलिये सरकार को हमारी दशा सुधारने का प्रयास करना चाहिये इन्‍ही समस्‍याओं के निदान के संबंध मे ज्ञापन दिया गया  ज्ञापन देने वालों मे जिलाध्‍यक्ष श्रीनाथ राजौरिया,धर्मेन्‍द्र शर्मा, राजेश रघु, लक्ष्‍मीनारायण, विपुल तिवारी, उमेश रजक, मोहन श्रीवास्‍तव, राहुल रघु शामिल थे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!