Madhya Pradesh: आस्था के रास्ते से गायब विकास और भक्तों की लाचारी

Bhopal Samachar
शिवपुरी
। पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र की मेहलोनी पंचायत के पारा गांव से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, आस्था के प्रति संकल्प, भक्तों की लाचारी और सरकार की मक्कारी बयां करती हैं। यहां तेजाजी महाराज के प्राचीन मंदिर में मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं को गांव में घुसते ही पेढ़ भरते हुए मंदिर तक जाना होता है। यह सैकड़ो साल पुरानी परंपरा है और हर साल लाखों लोग ऐसे ही जाते हैं। लेकिन पूरा मार्ग गंदे पानी और कीचड़ से भरा पड़ा है। लाचार भक्तों को, महिलाओं और बच्चों को कीचड़ में पेढ़ भरकर मंदिर तक पहुंचना पड़ रहा है।

जिला शिवपुरी तहसील पोहरी पारा गांव में तेजाजी महाराज का प्राचीन मंदिर

जानकारी के मुताबिक पारा गांव में तेजाजी महाराज का प्राचीन मंदिर है। मान्यता है कि जहरीले सर्प के काटने पर यहां के बंद लगाए जाते हैं, साथ ही मन्नत भी मांगी जाती है। हर साल लाखों लोग मृत्यु के मुख से वापस आते हैं संकल्प के अनुसार पेढ़ भरते हैं। बंद के साकार परिणाम और मन्नत पूरी होने पर मन्नत मांगने वाले को गांव में घुसने के साथ ही मंदिर तक पेढ़ भरते हुए जाने की परंपरा है, जिसे ग्रामीण वर्षों से निभाते आ रहे हैं।

लेकिन इस दौरान जल जीवन मिशन का ठेकेदार गांव के प्रवेश द्वार से मंदिर तक रास्ता को खोदकर चला गया। मन्नत पूरी होने पर दूरदराज से पारा गांव पहुंचे श्रद्धालुओं को बहते गंदे पानी और कीचड़ से सने रास्ते से पेड़ भरते हुए मंदिर तक पहुंचना मजबूरी बन गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर मन्नत पूरी होने पर ऐसा नहीं किया तो उसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। इसी वजह से आस्था उनकी मजबूरी बन जाती है और उन्हें कीचड़ व गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।

महलोनी पंचायत सचिव पातीराम यादव ने बताया कि गर्मियों में नल-जल योजना वालों ने पूरी सड़क खोद दी थी, जिसे अब तक सही नहीं कराया गया है। पहले रास्ता ठीक था, लेकिन कई बार कहने के बावजूद ठेकेदार ने इसे दुरुस्त नहीं किया। इसी कारण ग्रामीणों को दिक्कत झेलनी पड़ रही है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!