मध्य प्रदेश के सतना जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षकों का अधिग्रहण कर लिया गया है। अनुविभागीय अधिकारी ने एक आदेश जारी करके विकासखंड शिक्षा अधिकारी को बताया है कि जब तक मैं मुक्त नहीं कर देता तब तक आपके विभाग के शिक्षक, अपने स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए नहीं जाएंगे।
SDM महिपाल सिंह गुर्जर, आईएएस अधिकारी का आदेश
कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वा. रजि. अधि.वि.स.क्षेत्र 61 चित्रकूट जिला सतना म.प्र. से जारी किए गए आदेश क्रमांक 345 दिनांक 23 सितंबर 2025 में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री महिपाल सिंह गुर्जर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी मझगंवा जिला सतना एवं समस्त प्राचार्य के नाम जारी आदेश में लिखा है कि, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण 2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली में सम्मलित मतदाताओं के विवरण की मैपिंग के संबंध में मतदाता के सत्यापन का कार्य किया जाना है जो अति महत्वपूर्ण कार्य है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है विधान सभा क्षेत्र 61 चित्रकूट में पदस्थ बी.एल.ओ. को दिनांक 23.09.2025 से कार्य समाप्ति तक शौक्षणिक, कार्य से मुक्त रखा जाय जिससे निर्वाचन का कार्य समयावधि में पूर्ण किया जा सके।