IPO LISTING GAIN वालों के लिए गुड न्यूज़ है। स्टॉक मार्केट में एक साथ पांच कंपनियों के आईपीओ ओपन हुए हैं। GRAY MARKET PREMIUM 14% से लेकर 36% तक है। अर्थात से 6 दिन में 14% से लेकर 36% तक रिटर्न मिल सकता है।
Urban Company IPO GMP
स्टॉक एक्सचेंज में अर्बन कंपनी का आईपीओ प्राइस 3 सितंबर को 103 रुपए ओपन हुआ था। इसी के साथ ग्रे मार्केट में 19 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हुई। इसके बाद से प्रीमियम लगातार बढ़ता जा रहा है।
- 5 सितंबर को ₹20
- 6 सितंबर को ₹24.5
- 7 सितंबर को ₹27.5
- 8 सितंबर को ₹35
- 9 सितंबर को ₹36.5
और आज 10 सितंबर को जब आईपीओ ओपन हुआ है तो Urban Company IPO grey market premium ₹38 हो गया है। इसके कारण Estimated Listing Price 141 रुपए हो गई है यानी की सिर्फ 6 दिन में आपके इन्वेस्टमेंट पर 36.89% रिटर्न की संभावना है।
Shringar House of Mangalsutra IPO GMP
मंगलसूत्र बनाने वाली मुंबई की कंपनी श्रृंगार हाउस ने धमाकेदार बिजनेस किया है। LONG TERM INVESTMENT वाले भी विचार कर सकते हैं। स्टॉक मार्केट में आईपीओ प्राइस 165 रुपए, दिनांक 3 सितंबर को ओपन हुआ था, लेकिन इस दिन ग्रे मार्केट में श्रृंगार हाउस को लेकर कोई उत्साह दिखाई नहीं दिया। दूसरे दिन जब लोगों को मंगलसूत्र का महत्व समझ में आया तो ₹25 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हुई। आज जब यह समाचार लिखा जा रहा है, Shringar House of Mangalsutra का grey market premium ₹30 अर्थात 18.18% चल रहा है। यह आईपीओ 0.46x सब्सक्राइब हो चुका है यानी कि लगभग आधा सब्सक्राइब हो चुका है जबकि अभी तो आधा दिन (लंच टाइम) होने में भी काफी टाइम है
Jay Ambe Supermarkets IPO GMP
जय अंबे सुपर मार्केट का आईपीओ प्राइस 3 सितंबर को 78 रुपए डिमांड हुआ था। तीन दिन तक ग्रे मार्केट में इस कंपनी को लेकर कोई हलचल दिखाई नहीं दिए। इसके बाद 6 सितंबर को ₹10 प्रीमियम पर सौदेबाजी शुरू हुई और आज जब आईपीओ ओपन हुआ है तो 16.67% GMP पर कारोबार हो रहा है। सिर्फ एक सप्ताह में 15% से अधिक की कमाई की संभावना बन रही है।
Dev Accelerator IPO GMP
इस कंपनी के प्रीमियर में आईपीओ ओपन होने की एक दिन पहले एक रुपए की कमी आई है। 4 सितंबर को शेयर मार्केट में आईपीओ प्राइस ₹61 डिमांड किया था। 5 सितंबर को ₹9 का प्रीमियम मिला। 8 सितंबर को प्रीमियम बढ़कर ₹10 हुआ लेकिन आईपीओ ओपन होने के ठीक 1 दिन पहले फिर से नौ रूपए हो गया। इस प्रकार Dev Accelerator का IPO grey market premium (GMP) 14.75% है। मार्केट में 14% से अधिक को ठीक माना जाता है।
उपरोक्त के अलावा Galaxy Medicare कंपनी का IPO भी ओपन हुआ है परंतु GMP सिर्फ ₹1 अर्थात 1.85% है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। समाचार, विज्ञापन एवं प्रतिनिधित्व पूछताछ के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम ईमेल के माध्यम से संपर्क करें।