भोपाल में पढ़ रहे नेपाली स्टूडेंट्स Gen-Z रिवॉल्यूशन पर क्या बोले, शिवकांत आचार्य की रिपोर्ट पढ़िए

Bhopal Samachar
पिछले तीन दिनों में नेपाल में जो कुछ भी हुआ है, वह सारी दुनिया की आंखें खोल देने वाला है। दुनिया के नक्शे पर एक छोटे से देश के Gen-Z रिवॉल्यूशन ने आज पूरी दुनिया को हिला दिया है। संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट तक को जला दिया गया है। डेप्युटी पीएम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है। कई मंत्रियों के घरों में आग लगा दी गई है। इस मामले में सब की अपनी-अपनी समझ के हिसाब से प्रतिक्रियाएं आ रही है परंतु न्यूज़ 18 के लोकप्रिय पत्रकार शिवकांत आचार्य ने भोपाल में रहने वाले नेपाली स्टूडेंट्स से जाना कि वह किया इस पूरे घटनाक्रम को किस प्रकार से देखते हैं। 

नेपाल में बेरोजगार युवाओं का गुस्सा भड़क गया

भोपाल में नेपाली युवा कृष्णा, गौरी जोशी, कविता सिंह ने शिवकांत आचार्य को बताया कि लंबे समय से नेपाल में बेरोजगारी की समस्या गहराती जा रही है। उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद भी युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही। यही वजह है कि युवाओं के मन में गुस्सा भर गया है और आज वही गुस्सा सड़कों पर हिंसक प्रदर्शन के रूप में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियां सिर्फ नेताओं और बड़े उद्योगपतियों के हित में बन रही हैं, आम जनता और युवाओं की समस्याओं को कोई नहीं सुन रहा।

Nepal Gen-Z रिवॉल्यूशन का असली कारण क्या है

भोपाल समाचार की ग्लोबल न्यूज डेस्क के हेड श्री आशुतोष शर्मा कहते हैं कि, 10 साल पहले नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना हुई थी और नेपाल का अपना एक संविधान बना था। नेपाल के वरिष्ठ नेताओं ने संविधान की शपथ खाते हुए नेपाल की जनता के हित में काम करने का संकल्प लिया था परंतु कुछ ही समय में उन्होंने अपना एक सिंडिकेट बना लिया। नेपाल में पक्ष और विपक्ष खत्म हो गया था। सब कुछ सत्ता पक्ष था। सभी पार्टियों के नेता मिलकर नेपाल में भ्रष्टाचार कर रहे थे। बाकी सारी समस्याएं इसी सिंडिकेट के कारण पैदा हुई। 

नेपाल के युवाओं ने दुनिया से मदद मांगी थी

इससे पहले युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए दुनिया भर को अपनी समस्या बताने की कोशिश की, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। दुनिया का हर देश इसे नेपाल की आंतरिक समस्या बता रहा था। कहीं से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा था, युवाओं के पास Nepal Gen-Z रिवॉल्यूशन के अलावा कोई विकल्प ही नहीं था।

नेपाल में आज की स्थिति क्या है 

  • आज दिनांक 10 सितंबर 2025 दोपहर 1:00 बजे की स्थिति में, नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री केपी शर्मा ओली के बारे में खबर आई है कि, वह नेपाल छोड़कर चले गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु उन्होंने स्वास्थ्य लाभ के लिए नेपाल से बाहर जाने की बात कही थी। वह इस्तीफा दे चुके हैं और राष्ट्रपति महोदय उनका इस्तीफा स्वीकार कर चुके हैं। 
  • बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति श्री रामचंद्र पौडेल ने भी इस्तीफा दे दिया है। इस समाचार की भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है परंतु नेपाल में नेतृत्व का संकट उपस्थित हो गया है। 
  • आज की स्थिति में नेपाल में कोई स्पष्ट उत्तराधिकारी या अंतरिम सरकार नहीं है।

कृपया इस समाचार को अपनी प्रतिक्रियाओं के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए क्योंकि यह घटना सिर्फ नेताओं के लिए नहीं बल्कि आम जनता के लिए भी गंभीर अध्ययन का विषय है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!