INDORE में Treebo Grand Euro Hotel के खिलाफ रिमूवल की कार्रवाई

Treebo Grand Euro Pipliyahana Square, Indore के खिलाफ आज इंदौर नगर निगम की टीम द्वारा रिमूवल की कार्रवाई की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि करोड़ों रुपए मूल्य की जमीन पर अतिक्रमण करके कमर्शल गतिविधियों का संचालन किया जा रहा था। अर्थात पैसा कमाया जा रहा था।

अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के नेतृत्व हुई कार्रवाई

नगर निगम इंदौर के अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि, अतिक्रमण के खिलाफ निरंतर कार्रवाई के क्रम में आज जोन क्रमांक 19, वार्ड क्रमांक 41 अंतर्गत स्कीम नंबर 94, पिपलियाना चौराहे के पास भवन स्वामी राजेश जैन एवं तनमय जैन द्वारा सर्विस रोड पर स्वीकृति के विपरीत निर्माण कर “ग्रैंड यूरो” नाम से होटल संचालित किया जा रहा था।

3000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में अवैध निर्माण हुआ था: डिप्टी कमिश्नर

भवन स्वामी द्वारा लगभग 1500 वर्गफीट एवं 3000 वर्गफीट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियाँ चलाई जा रही थीं। नियमों के विपरीत किए गए इस निर्माण को नगर निगम द्वारा संज्ञान में लेते हुए रिमूवल की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी श्री विशाल राठौर, भवन निरीक्षक श्री अतुल श्रीधर, रिमूवल सहायक श्री बबलू कल्याणे सहित अन्य कर्मचारी एवं निगम अमला मौजूद रहा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!