मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित सरकारी सांदीपनी मॉडल स्कूल, कछालिया सांवेर की प्रिंसिपल मनीषा पहाड़िया को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वह नवनियुक्त शिक्षको से, उनकी नियुक्ति की फाइल जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में भेजने के बदले रिश्वत ले रही थी।
सांदीपनी मॉडल स्कूल, कछालिया सांवेर की प्रिंसिपल मनीषा पहाड़िया गिरफ्तार
शिकायतकर्ता शिक्षक आशीष मारू ने बताया कि उनका और उनके साथी महेश गोयल का प्रोबेशन पीरियड पूरा हो चुका था। प्रिंसिपल ने दोनों से एक-एक हजार रुपए लिफाफे में रखकर देने को कहा। पैसे देने के बाद शिक्षक बाहर निकले और लोकायुक्त टीम को इशारा किया। तुरंत प्रिंसिपल को पकड़ लिया गया। हैंडबैग से लिफाफा जब्त हुआ और हाथ धुलवाने पर रंग बदल गए, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई।
शिकायत के आधार पर बिछाया जाल
शिक्षकों की फाइलें 27 जनवरी 2025 को संकुल प्रिंसिपल के पास आई थीं। फाइल आगे भेजने के बदले में पैसों की मांग की गई थी। शिकायत सही साबित होने पर लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा-7 के तहत कार्रवाई की और प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया। यहां उल्लेख करना उचित होगा कि, यह केवल एक स्कूल का मामला नहीं है। पूरे मध्य प्रदेश में यही स्थिति बनी हुई है। कुछ जिले तो ऐसे हैं जहां पर ₹5000 लिए जा रहे हैं। यह सब कुछ नियम के अनुसार कार्रवाई करने के बदले में लिया जा रहा है। न्यूज सोर्स: लोकायुक्त पुलिस, रिपोर्ट: राकेश शर्मा।
इस मामले में आपके विचार एवं प्रतिक्रियाएं कृपया इस समाचार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। ताकि एक माहौल बने और प्रत्येक सरकारी काम में रिश्वत की वसूली की परंपरा पर लगाम लगाई जा सके।