इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सड़कों को लेकर फिर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आज रेती मंडी ब्रिज की सर्विस रोड का दौरा किया है लेकिन बहुत मामूली सुधार देखने को मिला है जितना कार्य या सुधार होना था वह नहीं हुआ है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाकी सभी जगह भी तेजी से पेंच वर्क का काम कराया जाए और आने जाने वाली साइटो पर क्या काम चल रहा है कौन सी एजेंसी कर रही है उसकी पूरी जानकारी का बोर्ड लगाया जावे।
इंदौर में ईमानदारी से काम नहीं हुआ है: महापौर
महापौर ने कहा कि खेद की बात है की बारिश के पहले भी इन एजेंसीज की मीटिंग ली गई थी अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे और इस पर जिस तीव्रता से और जिस इमानदारी से काम होना था वह हुआ नहीं है, तो कहीं ना कहीं इसे मध्य प्रदेश सरकार की ओर इंदौर नगर निगम की छवि खराब होती है इसको लेकर में एक डिटेल पत्र चीफ सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी को भी सूचित करते हुए लिख रहा हूं कि जिन लोगों ने भी इसमें दिशा निर्देश के पालन नहीं किया और इस कारण से सरकार की और निगम की छवि खराब हुई है उन्हें एजेंसीज के खिलाफ और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाही की जाए।
विदित हो कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा शहर में निर्माणाधीन ब्रिज एवं मेट्रो कार्य आदि के संबंध में इंदौर विकास प्राधिकरण, एमपीआरडीसी, मेट्रो प्रोजेक्ट, पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ दिनांक 5 सितंबर को चल रहे कार्यों के संबंध में म समीक्षा बैठक ली गई थी तथा संबंधितों को निर्देश दिए गए थे। रिपोर्ट: अजय दुबे।
इंदौर की सड़कों के बारे में आपका क्या विचार हैं, कृपया अपनी प्रतिक्रियाएं इस समाचार के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कीजिए। ताकि शासन को पता चल सके की महापौर सच बोल रहे हैं या ठेकेदारों पर दबाव देने के लिए बयान जारी कर रहे हैं।