इंदौर, 21 सितंबर 2025 (रिपोर्टर: आशीष भार्गव)। इंदौर के सांवेर रोड पर शुक्ला ब्रदर्स की बसों के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। चार दिन पहले खंडवा इलाके के एक परिवार के चार सदस्यों की बस से टक्कर में मौत हो गई थी। इसके बाद रविवार को बाणगंगा और सांवेर रोड के रेसिडेंट्स ने विधायक संजय शुक्ला के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम चक्काजाम कर दिया। करीब 1 हजार लोग सड़क पर उतर आए और शुक्ला ब्रदर्स की बस ऑपरेशन बंद करने की डिमांड करने लगे। इंदौर-उज्जैन रूट पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया, जो एक घंटे से ज्यादा चला।
चार लोगों को मारने वाले ड्राइवर की थाने से ही जमानत हो गई
तीन दिन पहले सांवेर रोड के रिगनोदिया गांव के पास महेंद्र सिंह अपनी फैमिली के साथ बाइक पर इंदौर आ रहे थे। तभी शुक्ला ब्रदर्स की एक स्पीड वाली बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र सिंह, उनकी वाइफ और दो बेटों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बच्चा अस्पताल पहुंचा, लेकिन वहां भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने ड्रायवर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का केस रजिस्टर किया। ड्रायवर को गिरफ्तार तो किया गया, लेकिन थाने से ही बेल मिल गई।
इंदौर में पब्लिक के गुस्से का इम्प्लोजन
हादसे के एक दिन बाद ही गुस्साए लोगों ने सांवेर रोड पर एक शुक्ला ब्रदर्स की बस रोक ली और ड्रायवर की धुनाई कर दी। रविवार को मामला और गरम हो गया। लोग चिल्ला रहे थे, "बस मालिक को भी आरोपी बनाओ!" और "सांवेर रोड पर बसों का ऑपरेशन बंद करो!" उनका कहना था कि ड्राइवर्स ओवरस्पीड में गाड़ियां चलाते हैं, जिससे ऐसी ट्रेजेडी हो रही हैं। सख्त रूल्स लागू करने की डिमांड की जा रही है।
इंदौर-सांवेर रोड पर लंबा जाम लग गया
प्रोटेस्टर्स सड़क पर बैठ गए, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी क्व्यू लग गई। इंदौर-सांवेर रोड पर माइलों तक जाम फैल गया। ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग रूट्स पर व्हीकल्स को डायवर्ट किया। सांवेर और बाणगंगा थाने की टीम मौके पर पहुंची और समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं। आखिरकार, काफी देर की नेगोशिएशन के बाद प्रोटेस्टर्स शांत हुए और साइट से हट गए।
एक्सपर्ट ओपिनियन
लोकल एक्टिविस्ट ने कहा, "ये बसें सेफ्टी रूल्स का पालन नहीं करतीं। गवर्नमेंट को तुरंत एक्शन लेना चाहिए, वरना ऐसे हादसे रुकेंगे नहीं।" पुलिस ने बताया कि जांच चल रही है और मांगों पर विचार किया जाएगा। इंदौर में ट्रांसपोर्ट सेफ्टी को लेकर ये प्रोटेस्ट एक बड़ा अलार्म है।