Hindi News: लद्दाख को हाई स्पीड देने सिंधिया ने 4G टावर लगाए

लद्दाख के बॉर्डर एरिया वाले पहाड़ो तक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरे इलाके में 4G टावर लगा दिए हैं। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत संचार निगम लिमिटेड के एक लाख टावरों का लोकार्पण किया। इसमें असम और लद्दाख जैसे राज्यों के टावर भी शामिल हैं। 

भारत के हर आखिरी कोने तक हमारा नेटवर्क होगा

केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि देश का हर कोना इस स्टैक के जरिए कनेक्टिविटी से जुड़ेगा और हर वर्ग का इसका लाभ उठाकर अपने जीवन को सहज बनाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि चाहे उत्तर पूर्वी राज्य का पहला गांव हो, वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का गांव हो या लेफ्टविंग एक्सट्रीमिज्म के जिले हों, चाहे द्वीप हों या चाहे जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड के गांव हो, सभी को हाई स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट किया जाएगा और भारत के 6 लाख 40 हजार गांवों में मोबाइल नेटवर्क की कैपेबिलिटी 100% सैचरेशन के आधार पर की जाएगी। 

सिंधिया ने इस कनेक्टिवटी के दूरगामी लाभ गिनाते हुए कहा कि असम का युवा इंटरनेट के साथ पूरे विश्व से अपना ज्ञान प्राप्ति कर सकता है, अरुणाचल प्रदेश के बुनकर विश्व के मार्केट से जुड़ पाएंगे, किसान और अन्नदाता वो मंडी से जुड़ पाएंगे और मरीज को एक क्लिक पर डॉक्टर की सुविधा मिलेगी। केन्द्रीय मंत्री ने इस टेलीकॉम कनेक्टिविटी को एक जीवन सेतु करार दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!