Facebook पर Fake id बनाने वाले को 1 साल जेल की सजा - Bhopal Samachar

Bhopal Samachar
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में, फेसबुक पर एक महिला की फर्जी आईडी बनाने वाले युवक को 1 साल जेल की सजा सुनाई गई है। युवक ने महिला के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, महिला और उसके पति का मोबाइल नंबर डाल दिया और आपत्तिजनक बातें लिखी। जिसके कारण दोनों का सामाजिक जीवन मुश्किल हो गया था। 

महिला को बदनाम करने की धमकी दी थी, फिर फोटो अपलोड कर दी

कहानी की शुरुआत 30 मई 2018 को हुई जब पीड़ित महिला को फेसबुक आईडी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में पाया गया कि, संजय सराठे नाम के युवक ने यह आईडी बनाई है। इस आईडी पर उसने पीड़ित महिला की फोटो अपलोड की थी। फोटो के कैप्शन में आरोपी ने बेहद आपत्तिजनक बात लिखी और संपर्क करने के लिए महिला के पति का नंबर डाल दिया। पुलिस इन्वेस्टिगा में महिला ने बताया कि संजय सराठे अक्सर उसे बदनाम करने की धमकी देता था। संजना फेसबुक पर यहां तक लिखा था कि, ये लड़की भोपाल के हथाईखेड़ा डैम के पास ट्रांसपोर्ट नगर में रहती है। लोगों से प्यार का नाटक करती है और फोन पर .... चैट करती है। दोस्तों आईडी को जितना हो सके शेयर करें। 

भोपाल में संजय सराठे को 1 साल जेल की सजा

इन्वेस्टिगेशन पूरी होने के बाद पुलिस ने सजा के निर्धारण के लिए मामला भोपाल कोर्ट में प्रस्तुत किया। यहां न्यायालय ने संजय को अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया परंतु संजय स्वयं को निर्दोष साबित नहीं कर पाया जबकि पुलिस की इन्वेस्टीगेशन में उसके खिलाफ पर्याप्त सबूत थे। इसलिए न्यायालय ने संजय को 1 साल जेल की सजा से दंडित किया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!